विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

केजरीवाल का पंजाब से कोई लगाव नहीं, उनकी मंशा सिर्फ सत्ता हासिल करना : प्रकाश सिंह बादल

केजरीवाल का पंजाब से कोई लगाव नहीं, उनकी मंशा सिर्फ सत्ता हासिल करना : प्रकाश सिंह बादल
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
गुरदासपुर: मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनका पंजाब या यहां के लोगों से कोई लगाव नहीं है और उनकी एकमात्र मंशा चुनावी राज्य में सत्ता हासिल करना है.

बादल ने कलानौर में एक कॉलेज और सब डिवीजन परिसर की आधारशिला रखने के बाद कहा, 'सतलुज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर केजरीवाल का बयान इस घटनाक्रम पर राजनीतिक फायदा लेने के मकसद से दिया गया. वह दिल से राज्य के खिलाफ हैं.' उन्होंने दावा किया कि आप नेता लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी सुविधा के हिसाब से मुद्दे पर अपना रुख 'बदल' लेते हैं.

हाल में केजरीवाल ने सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर एसवाईएल मुद्दे पर पंजाबियों को 'बेवकूफ' बनाने का आरोप लगाया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, प्रकाश सिंह बादल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, Arvind Kejriwal, Parkash Singh Badal, Punjab Polls 2017, Aam Aadmi Party