प्रतीकात्मक तस्वीर
अमृतसर:
अगर आपके खाते में एक महीने की सैलरी के बदले, दो महीने की सैलरी क्रेडिट हो जाए, तो आपकी खुशी का क्या ठिकाना होगा? दरअसल, पंजाब के अमृतसर में कई सरकारी कर्मचारियों की तब खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने पाया कि उन्हें अक्टूबर महीने की तनख्वाह दो बार मिल गयी है. उन्हें लगा कि पंजाब सरकार ने उन्हें दिवाली का उपहार दिया है. लेकिन उनकी खुशी तब रफूचक्कर हो गई जब उन्हें बताया गया कि भूल से उनके बैंक खातों में अतिरिक्त रकम चली गयी है और वे उस अतिरिक्त राशि को नहीं निकालें.
Indian Railways: दिवाली पर छठ पर तीन फेरों में चलेंगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जिला कोष अधिकारी ए के मैनी ने सभी सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों को भेजे नोटिस में कहा है कि दो तनख्वाह भूल से दे दी गयी है तथा शीघ्र ही एक तनख्वाह वापस ले ली जाएगी. संपर्क किये जाने पर मैनी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ऐसा बस अमृतसर में हुआ है न कि पूरे पंजाब में और इसकी वजह सरकार के कोष विभाग के साफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी है.
VIDEO: दिवाली के दिन ग्रीन पटाखें ही चलाएं- एससी
Indian Railways: दिवाली पर छठ पर तीन फेरों में चलेंगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जिला कोष अधिकारी ए के मैनी ने सभी सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों को भेजे नोटिस में कहा है कि दो तनख्वाह भूल से दे दी गयी है तथा शीघ्र ही एक तनख्वाह वापस ले ली जाएगी. संपर्क किये जाने पर मैनी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ऐसा बस अमृतसर में हुआ है न कि पूरे पंजाब में और इसकी वजह सरकार के कोष विभाग के साफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी है.
VIDEO: दिवाली के दिन ग्रीन पटाखें ही चलाएं- एससी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं