विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में विधायक जरनैल सिंह को उतार सकती है 'आप'

प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में विधायक जरनैल सिंह को उतार सकती है 'आप'
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मुकाबले दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को मैदान में उतार सकती है.

संभावना है कि बादल की विधानसभा सीट लाम्बी में अपनी रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस आशय की घोषणा करेंगे.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'रैली अगले कुछ दिनों में होनी है. फिलहाल, अकाली (शिअद) अवरोध पैदा कर रहे हैं, ताकि रैली न हो सके.' पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह को सिख-विरोधी दंगा मुद्दे के संबंध में तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम की ओर कथित रूप से जूते उछालने के कारण संस्थान से निकाल दिया गया था.

दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट से 'आप' विधायक जरनैल सिंह ने 2014 में पार्टी की टिकट पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली. इस वर्ष पार्टी ने कद बढ़ाते हुए जरनैल सिंह को पंजाब का सह-प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता बना दिया.

संपर्क करने पर जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी कहे वह 'उस चुनौती' का सामना करने को तैयार हैं. पार्टी पहले ही प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 'आप' ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद सीट से सांसद भगवंत मान को उतारा है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, प्रकाश सिंह बादल, आम आदमी पार्टी, जरनैल सिंह, अरविंद केजरीवाल, Punjab Assembly Polls 2017, Parkash Singh Badal, Aam Aadmi Party