गजेंद्र चौहान (फाइल फोटो)
पुणे:
गजेंद्र चौहान की भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) की शासकीय परिषद(जीसी) के नए सदस्यों के साथ पहली बैठक स्थगित हो गई है। अब यह अगले वर्ष सात जनवरी को होगी। कुछ सदस्यों के उपस्थित होने में असमर्थता जताने के कारण शुक्रवार की बैठक स्थगित की गई है।
चौहान ने बताया, 'कुछ सदस्यों के दिसम्बर में बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताने के कारण इसे आगे की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है, ताकि ज्यादा सदस्य इसमें शामिल हो सकें।' पिछली जीसी की बैठक पूर्व अध्यक्ष और फिल्मकार सईद अख्तर मिर्जा की अध्यक्षता में जनवरी 2014 में हुई थी।
गजेंद्र जून में नियुक्त किए गए थे अध्यक्ष
चौहान को नौ जून, 2015 को एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उसके बाद से संस्थान के छात्र चौहान को अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में 12 जून से हड़ताल पर थे। छात्रों ने 139 दिनों के बाद हड़ताल यह कहते हुए खत्म की थी कि वे गजेंद्र की नियुक्ति के खिलाफ शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे।
चौहान ने बताया, 'कुछ सदस्यों के दिसम्बर में बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताने के कारण इसे आगे की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है, ताकि ज्यादा सदस्य इसमें शामिल हो सकें।' पिछली जीसी की बैठक पूर्व अध्यक्ष और फिल्मकार सईद अख्तर मिर्जा की अध्यक्षता में जनवरी 2014 में हुई थी।
गजेंद्र जून में नियुक्त किए गए थे अध्यक्ष
चौहान को नौ जून, 2015 को एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उसके बाद से संस्थान के छात्र चौहान को अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में 12 जून से हड़ताल पर थे। छात्रों ने 139 दिनों के बाद हड़ताल यह कहते हुए खत्म की थी कि वे गजेंद्र की नियुक्ति के खिलाफ शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं