रायपुर : नक्सलियों द्वारा किए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

रायपुर : नक्सलियों द्वारा किए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये एक प्रेशर बम विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान आज घायल हो गया.

सुकमा के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण इलेसेला ने बताया कि यह घटना एराबोर थाना के नजदीक सुबह आठ बजे के करीब उस समय हुई जब सुरक्षा बल एराबोर गांव में साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे.

उन्होंने बताया, ‘‘सीआरपीएफ के 212 वीं बटालियन से संबद्ध हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार बोरो विस्फोट में घायल हो गये.’’ सुरक्षा बलों पर साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है. यह जगह एराबोर थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर है जो यहां से 500 किलोमीटर दूर है.

एसपी ने बताया कि रास्ते में जवान ने अनजाने में एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पर पांव रख दिया जिसमें विस्फोट होने के कारण उसके पांव में चोटें आईं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया और घायल जवान को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com