
बीजेपी ने राहुल गांधी की शिकायत चुनाव आयोग से की है (फाइल फोटो-राहुल गांधी).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
लखनऊ में बीजेपी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपी शिकायत
कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग
पार्टी का कहना है कि राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की अवहेलना की जिसमें कहा गया था कि धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगे जाना चाहिए.
लखनऊ में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने एवं कांग्रेस की मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र सौंपा. बीजेपी ने शिकायती पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही कहा है कि धर्म के आधार पर राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार को भ्रष्ट आचारण माना जाएगा. राहुल का विभिन्न धार्मिक प्रतीकों से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को जोड़ना न केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की घोर अवहेलना है बल्कि जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 123(3) के तहत भ्रष्ट आचरण भी है.
बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि भगवान शिव, गुरुनानक, भगवान बुद्ध, इस्लाम, भगवान महावीर और मोसेस से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को जोड़कर बयान देना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को राहुल के भाषण की सीडी भी सौंपी है. पार्टी ने मांग की है कि राहुल गांधी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की जाए और कांग्रेस की मान्यता रद्द की जाए.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, चुनाव आयुक्त, राहुल गांधी, कांग्रेस, चुनाव आयोग को शिकायत, धर्म के नाम पर वोट, उत्तर प्रदेश, यूपी विधानसभाचुनाव 2017, चुनाव प्रचार, BJP, Congress, Rahul Gandhi, Election Commision, Complain, Religion, Religion Based Vote Appeal, UP, UP Assembly Election 2017, Election Campaiging