विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी के ऐप सर्वेक्षण में 'मनगढंत सवाल और जवाब' : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

पीएम नरेंद्र मोदी के ऐप सर्वेक्षण में 'मनगढंत सवाल और जवाब' : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप के जरिये कराये गये सर्वेक्षण में 'मनगढ़ंत सवाल थे और अंधभक्तों ने पहले से तय जवाब' दिए.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार ने नोटबंदी पर अपने हित के सर्वेक्षण के जरिए एक और झूठ गढ़ा है. आप इस तरह के जुमलों से भारत के लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते.'' उन्होंने कहा, ''सर्वेक्षण में मनगढ़ंत सवाल थे और अंधभक्तों ने पहले से तय जवाब दिए. आम भारतीय के दर्द की किसे परवाह है?''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपने ऐप के जरिए लोगों से नोटबंदी पर राय मांगने के एक दिन बाद बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पांच लाख लोगों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया जिनमें से 93 फीसदी से अधिक लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणदीप सुरजेवाला, एनएम ऐप, नोटबंदी, 500-1000 के नोट, Randeep Surjewala, NM App, Demonetisation, 500-1000 Notes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com