विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

ममता बनर्जी ने लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाने वाले कदम की निंदा की

ममता बनर्जी ने लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाने वाले कदम की निंदा की
ममता बनर्जी ने बैंक में नोट बदलने पर उंगली में स्याही लगाने के फैसले की निंदा की है.
कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंकों से रुपये निकालने वाले लोगों की उंगलियों पर न मिटने वाली स्याही लगाने के केन्द्र सरकार के फैसले की आज निंदा करते हुए कहा कि सरकार आम आदमी पर ‘विश्वास’ नहीं करती है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ अमिट स्याही के साथ शुरू किया गया यह ‘काला तंत्र’ सरकार का हताशा भरा कदम है, जो दिखाता है कि यह सरकार आम लोगों पर विश्वास नहीं करती है.’’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ने आगे कहा, ‘‘ 19 नवंबर से उपचुनाव हैं, संभावित वोटरों की उंगलियों पर स्याही लगाने के बारे में चुनाव आयोग क्या कहेगा?’’ बनर्जी आज दिल्ली जा रही हैं और वह वहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उच्च मूल्य वाली म्रुदा पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर बात करेंगी.

मुख्यमंत्री ने रविवार को राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर बातचीत की थी और कहा था कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी राष्ट्रपति से अगले सप्ताह इस मुद्दे पर मिलेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उत्तर प्रदेश में इस तरह अपना खोया जनाधार वापस लाएगी बीजेपी, जानें कितना कम हुआ है उसका वोट
ममता बनर्जी ने लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाने वाले कदम की निंदा की
BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा शहरी निकाय चुनाव, 2024 से पहले जमीन तलाशने में जुटी पार्टी
Next Article
BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा शहरी निकाय चुनाव, 2024 से पहले जमीन तलाशने में जुटी पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com