विज्ञापन

FIFA World Cup 2018: रूस ने स्‍पेन को किया बाहर, डेनमार्क को हरा क्रोएशिया क्वार्टर फाइनल में

पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

  • 16 दौर के दूसरे दिन का पहला मैच रूस और स्पेन के बीच हुआ. फोटो: एएफपी
  • रूस के गोल करने के बाद स्पेन ने आगे बढ़त बनाई. फोटो: एएफपी
  • बॉक्स में जेरार्ड पिक हैंडबॉल ने 42वें मिनट में रूस को बराबरी करने में मदद की. फोटो: एएफपी
  • स्पेन बनाम रूस ने 1-1 से ड्रॉ खेला. फोटो: एएफपी
  • रूस ने स्पेन को 4-3 से हराया. फोटो: एएफपी
  • दिन का दूसरा मैच क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच हुआ. फोटो: एएफपी
  • शुरुआती मिनट में मैथियस जोर्जेंसन ने डेनमार्क को बढ़त दिलाए रखी. फोटो: एएफपी
  • चौथे मिनट में क्रोएशिया ने आक्रमण किया और स्टार स्ट्राइकर मारियो मांजुकिक ने बॉक्स के अंदर मिले क्रॉस पर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. फोटो: एएफपी
  • एक्‍स्‍ट्रा टाइम के बाद 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद क्रोएशिया बनाम डेनमार्क पेनल्टी शूटआउट में गए. फोटो: एएफपी
  • क्रोएशिया ने डेनमार्क को 3-2 से हराया. फोटो: एएफपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com