तस्वीर सौजन्य : iamAmyJackson@twitter
मुंबई:
अभिनेत्री एमी जैक्सन अपनी फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' को मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं और उनका मानना है कि यह उनके अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है।
एमी ने साल 2012 में आई फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपना करियर तमिल फिल्म 'मद्रासपत्तनम' से शुरू किया था, जो साल 2010 में आई थी।
'सिह इज ब्लिंग' देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने मुंबई के एक थियेटर पहुंचीं एमी ने कहा 'बहुत खुश हूं, सब कैसे आनंद ले रहे हैं। यह फिल्म मेरे लिए सबकुछ है। निश्चित तौर पर यह मेरे अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है।'
एमी के पास उन सितारों की एक बड़ी सी सूची है, जिनके साथ वह भविष्य में काम करना चाहती हैं।
एमी की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' को सिनेमाघरों में 2 अक्टुबर को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और के के मेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
एमी ने साल 2012 में आई फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपना करियर तमिल फिल्म 'मद्रासपत्तनम' से शुरू किया था, जो साल 2010 में आई थी।
'सिह इज ब्लिंग' देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने मुंबई के एक थियेटर पहुंचीं एमी ने कहा 'बहुत खुश हूं, सब कैसे आनंद ले रहे हैं। यह फिल्म मेरे लिए सबकुछ है। निश्चित तौर पर यह मेरे अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है।'
एमी के पास उन सितारों की एक बड़ी सी सूची है, जिनके साथ वह भविष्य में काम करना चाहती हैं।
एमी की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' को सिनेमाघरों में 2 अक्टुबर को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और के के मेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं