विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

क्या आप जानते हैं फेसबुक कार्यालय की वॉल पर पीएम मोदी ने क्या लिखा?

क्या आप जानते हैं फेसबुक कार्यालय की वॉल पर पीएम मोदी ने क्या लिखा?
फेसबुक कार्यालय में वॉल पर लिखते पीएम मोदी
सिलिकन वैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलिकन वैली में सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के मुख्यालय की यात्रा के दौरान फेसबुक की रीयल वॉल पर ‘अहिंसा परमो धर्म:’ लिखा।

एक सवाल जवाब सत्र के लिए फेसबुक मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने इस वॉल पर हरे रंग से लिखा, ‘अहिंसा परमो धर्म:, सत्यमेव जयते... वंदे मातरम्।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बाद में बताया कि यह आईटी कंपनी पीएम मोदी के इस संदेश को सहेजकर रखेगी।

पीएम मोदी ने जिस समय फेसबुक वॉल पर यह संदेश लिखा उस समय कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी वहां खड़े थे।

पीएम मोदी लगभग डेढ घंटे फेसबुक मुख्यालय में रहे। इस दौरान उन्होंने सवाल जवाब कार्य्रकम में भाग लिया और जुकरबर्ग के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, फेसबुक, मार्क जुकरबर्ग, Narendra Modi, Facebook, Mark Zukerberg, NarendraModiInTheUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com