
चेन्नई में हालात बुरे हैं। बारिश ने जीना दूभर कर दिया है और हालात ऐसे हैं कि न जीते बन रहा है न मरते..। फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी हैं और कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। बारिश ने वहां 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परिस्थिति किस कदर तकलीफदेह है। करीब 4 हजार लोग एयरपोर्ट पर अटके पड़े हैं.. न यह शहर छोड़े बनता है, न यहां रहते बन पा रहा है। इस आपदा के लिए केंद्र और राज्य सरकार चाकचौबंद होने की कोशिश तो कर रही हैं लेकिन फिलहाल भोगना तो उन्हें पड़ ही रहा है जो इस समय वहां मौजूद हैं।
आइए देखें वे तस्वीरें जो चेन्नई का हालात-ए-बयां करती हैं :

आइए देखें वे तस्वीरें जो चेन्नई का हालात-ए-बयां करती हैं :






NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं