
भोपाल:
भोपाल में देर रात एक फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस हादसे का शिकार हुए अधिकतर लोग वे हैं जो पुल के नीचे सो रहे थे। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशुमन सिंह ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिए उपयोग होने वाले पुल के लगभग 100 फुट विस्तारित भाग के देर रात ढह जाने से इसके नीचे सड़क पर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
पुलिस थाना बजरीया के प्रधान आरक्षक ने बताया कि मरने वाले बुजुर्ग मजदूर दंपति हैं तथा उनकी पहचान हनुमान (65) और पार्वती (60) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद आई शुरुआती खबर में पांच लोग घायल बताए गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि हादसे में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है।
यह पुल लगभग तीन दशक पुराना है तथा यह भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक को शहर के अन्य हिस्सों से जोड़ता है तथा दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग के ऊपर से भी गुजरता है। सामान्यत: मजदूर वर्ग के लोग दिन में काम करने के बाद रात को इसके नीचे सोते हैं।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशुमन सिंह ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिए उपयोग होने वाले पुल के लगभग 100 फुट विस्तारित भाग के देर रात ढह जाने से इसके नीचे सड़क पर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पुलिस थाना बजरीया के प्रधान आरक्षक ने बताया कि मरने वाले बुजुर्ग मजदूर दंपति हैं तथा उनकी पहचान हनुमान (65) और पार्वती (60) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद आई शुरुआती खबर में पांच लोग घायल बताए गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि हादसे में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है।
यह पुल लगभग तीन दशक पुराना है तथा यह भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक को शहर के अन्य हिस्सों से जोड़ता है तथा दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग के ऊपर से भी गुजरता है। सामान्यत: मजदूर वर्ग के लोग दिन में काम करने के बाद रात को इसके नीचे सोते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं