विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

पहली तस्वीरें : जर्मनी में संदिग्ध बैग मिलने के बाद खाली कराया गया स्टेडियम

पहली तस्वीरें : जर्मनी में संदिग्ध बैग मिलने के बाद खाली कराया गया स्टेडियम
स्टेडियम खाली कराने के बाद खड़े पुलिसकर्मी
जर्मनी के हनोवर में एक स्‍टेडियम को उस वक्‍त खाली करा लिया गया जब एक संदिग्‍ध बैग वहां से बरामद किया गया। स्‍टेडियम में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच दोस्‍ताना मैच होने वाला था उसे भी रद्द कर दिया गया।
 

मौके पर मौजूद एएफपी के संवाददाता ने बताया कि 49000 लोगों की क्षमता वाले एचडीआई एरीना को वहां मौजूद फुटबॉल प्रेमियों ने तुरंत खाली कर दिया।
 

पुलिसकर्मी जोर्ग हॉफमिस्टर ने कहा कि संदिग्ध सामान मिलने के बाद पूरा स्टेडियम खाली करा लिया गया। सामान की अब तक पहचान नहीं हुई है।
 

शुक्रवार की रात फ्रांस में हुए आत्‍मघाती धमाकों के बाद दोनों टीमों के बीच मैच बाधित हो गया था, उसके बाद ये उनके बीच पहला मुकाबला था। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ कई अन्‍य कैबिनेट मंत्री भी ये मैच देखने जाने वाले थे। पेरिस हमलों के बाद वे यह सदेश देना चाहते थे कि जर्मनी आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा।

(सभी फोटो एएफपी के सौजन्य से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com