विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

बिहार पर आपत्तिजनक टिप्पणी : जस्टिस मार्कंडेय काटजू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग

बिहार पर आपत्तिजनक टिप्पणी : जस्टिस मार्कंडेय काटजू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग
जस्टिस मार्कंडेय काटजू की फाइल तस्वीर
पटना: बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश मार्कंडेय काटजू के विरुद्ध बुधवार को एक स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की गई है.

अधिवक्ता अरविंद कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में काटजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 500, 501 और 505 के आज एक परिवाद पत्र दायर किया. अदालत द्वारा इस मामले की सुनवाई की तारीख मुकर्रर की जानी अभी बाकी है.

काटजू ने फेसबुक पर टिप्पणी की थी, 'पाकिस्तान को हम कश्मीर एक शर्त पर दे सकते हैं कि उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा.' बिहार विधान परिषद में जेडीयू सदस्य नीरज कुमार ने मंगलवार शाम पटना के शास्त्रीनगर थाने में काटजू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा किए जाने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

विरोध होने पर काटजू ने सफाई देते हुए फेसबुक पर बाद में लिखा था कि वह बस मजाक कर रहे थे. लेकिन फिर उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि बिहारवासियों को उनके खिलाफ शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करना चाहिए. जब द्रौपदी का चीरहरण हुआ था, तो उन्होंने अपने सम्मान की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण से अपील की थी.

उन्होंने आगे कहा है, 'नीतीश कुमार कहते हैं हम अपने को बिहार का 'माई-बाप' मानने लगे हैं, मैं बिहारवासियों का 'माई-बाप' नहीं, बल्कि उनका शकुनी मामा हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्कंडेय काटजू, जस्टिस काटजू, बिहार, नीतीश कुमार, बिहार के खिलाफ मार्कंडेय काटजू की टिप्पणी, Markandey Katju, Justice Katju, Bihar, Nitish Kumar, Bihar News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com