बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर एक घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी और राज्य पुलिस की तरफ से किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जा रही है।
नीतिश ने माना की हाल ही में इंजीनियरों की हत्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है लेकिन इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। माना जा रहा है कि शनिवार को पटना के एक सुनार की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देना जरूरी समझा। हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मामले से जुड़े गैंग की पहचान हो गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
गलत जानकारी से बचें
अपनी बात पूरी करते हुए नीतीश ने कहा कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है। मीडिया को भी हर केस को गलत दिशा में ले जाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री के मुताबिक अब डीजीपी तो आम जनता से संपर्क में रहेगी ही, साथ ही वरिष्ठ अफसर भी मीडिया से बात करते रहेंगे ताकि केस के हर पहलू को समझा सकें और किसी तरह की गलत जानकारी लोगों तक न पहुंचे।
गौरतलब है कि शनिवार को पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक सोने के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, 'सोनाली ज्वेलर्स' के मालिक रविकांत सुबह करीब 10 बजे राजापुर पुल के पास अपनी दुकान खोलने आए थे, तभी अपराधियों ने उन्हें करीब से कई गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कुछ दिन पहले राज्य में इंजीनियरों की हत्या का मामला भी सामने आया था जिसके बाद मीडिया में 'जंगलराज' के वापसी की खबरें चलने लगी थी।
नीतिश ने माना की हाल ही में इंजीनियरों की हत्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है लेकिन इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। माना जा रहा है कि शनिवार को पटना के एक सुनार की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देना जरूरी समझा। हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मामले से जुड़े गैंग की पहचान हो गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
गलत जानकारी से बचें
अपनी बात पूरी करते हुए नीतीश ने कहा कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है। मीडिया को भी हर केस को गलत दिशा में ले जाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री के मुताबिक अब डीजीपी तो आम जनता से संपर्क में रहेगी ही, साथ ही वरिष्ठ अफसर भी मीडिया से बात करते रहेंगे ताकि केस के हर पहलू को समझा सकें और किसी तरह की गलत जानकारी लोगों तक न पहुंचे।
गौरतलब है कि शनिवार को पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक सोने के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, 'सोनाली ज्वेलर्स' के मालिक रविकांत सुबह करीब 10 बजे राजापुर पुल के पास अपनी दुकान खोलने आए थे, तभी अपराधियों ने उन्हें करीब से कई गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कुछ दिन पहले राज्य में इंजीनियरों की हत्या का मामला भी सामने आया था जिसके बाद मीडिया में 'जंगलराज' के वापसी की खबरें चलने लगी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार में अपराध, जंगलराज, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, पटना में हत्या, Crime In Bihar, Jungleraj, Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Murder In Patna