विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

अपनी उत्तरपुस्तिका में फिल्मों के नाम और कविताएं लिखकर आई थी 'बिहार की टॉपर' रूबी राय

अपनी उत्तरपुस्तिका में फिल्मों के नाम और कविताएं लिखकर आई थी 'बिहार की टॉपर' रूबी राय
  • रूबी की कॉपियों को विशेषज्ञों द्वारा लिखी कॉपियों से बदला गया- रिपोर्ट.
  • जिन कॉपियों के बूते टॉप किया उनमें नहीं था बोर्ड का वॉटरमार्क.
  • इस घोटाले के सिलसिले में अब तक 40 से ज़्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार स्कूली परीक्षा में टॉप करने वाली रूबी राय ने अपनी एक उत्तरपुस्तिका (आन्सरशीट) में सिर्फ फिल्मों के नाम लिखे थे, एक अन्य उत्तरपुस्तिका में वह कवि तुलसीदास का नाम 100 से भी ज़्यादा बार लिख आई थी, और कुछ अन्य उत्तरपुस्तिकाओं में रूबी ने कुछ कविताएं लिख दी थीं, और फिर इन उत्तरपुस्तिकाओं को बाद में 'विशेषज्ञों' द्वारा लिखी हुई उत्तरपुस्तिकाओं से बदल दिया गया था.

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिक जांच से पुष्टि हो चुकी है कि जिन उत्तरपुस्तिकाओं के बूते रूबी को शीर्ष स्थान हासिल हुआ, वे किसी और की लिखी हुई थीं, क्योंकि उन उत्तरपुस्तिकाओं पर मौजूद हस्तलेख (हैंडराइटिंग) रूबी के हस्तलेख से नहीं मिलता. इसके अलावा नकली उत्तरपुस्तिकाओं पर शिक्षा बोर्ड का वॉटरमार्क भी नहीं लगा हुआ था, जिससे पता चलता है कि घपले में शामिल लोग कितने बेखौफ थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि 17-वर्षीय रूबी ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल करते हुए कहा था कि वह सिर्फ 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण (पास) होना चाहती थी, और टॉप करना उसका उसका मकसद कभी नहीं था.

पुलिस को पूरा भरोसा है कि उत्तरपुस्तिकाओं की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से उन्हें सभी अभियुक्तों का दोष सिद्ध करने में मदद मिलेगी, जिनमें ज़मानत पर रिहा की जा चुकी रूबी के अलावा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ललकेश्वर प्रसाद सिंह तथा वीएन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय भी शामिल हैं.

इस घोटाले के सिलसिले में अब तक 40 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और उन्होंने बताया कि रूबी तथा उसी के जैसे अन्य परीक्षार्थियों के लिए उत्तरपुस्तिकाएं लिखने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.

परीक्षा में टॉप करने के लिए कथित रूप से रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के तीन हफ्ते बाद रूबी को अगस्त में घर जाने की अनुमति दे दी गई थी.

दरअसल, इस साल रूबी को राजनीति विज्ञान विषय के साथ टॉपर घोषित किया गया था, लेकिन उसके बाद एक टीवी इंटरव्यू के दौरान वह घबरा गई, और कहा कि इस विषय के अंतर्गत उसे खाना पकाना सिखाया जाता था. इसके बाद रूबी को विवादास्पद तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया, और जुवेनाइल होम में रखा गया, जिसका कई सरकारी अधिकारियों ने किशोरी के खिलाफ ज़्यादती करार देकर विरोध किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूबी राय, बिहार परीक्षा टॉपर, बिहार परीक्षा घोटाला, परीक्षा में नकल, Ruby Rai, Bihar Exam Topper, Bihar Exam Scam, Bihar Education Scandal, Cheating In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com