भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरथ कमल को देश के सर्वोच्च खेल अवार्ड मेजर ध्यान चंद खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. हालिया सालों तक यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम के नाम पर था, जिसे सरकार ने महान दिग्गज खिलाड़ी ध्यान चंद का नाम दे दिया था. शरथ कमल देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार को नवंबर 30 को राष्ट्रपति भवन में ग्रहण करेंगे. जहां शरथ कमल को खेलरत्न अवार्ड मिलेगा, तो समारोह में अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ियों को भी मेडल से नवाजा जाएगा.
SPECIAL STORIES:
"11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट
टी 20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी है काली पट्टी?
कुछ ऐसे शाहीन ने हेल्स को हिला दिया, 8वीं बार किया कारनामा, देखते रह गए हेल्स, video
चालीस साल के शरथ कमल भारतीय टेबल टेनिस में एक बड़ा नाम हैं और पिछले कई सालों में उन्होंने इस खेल में भारत का नाम रोशन दिया है. इसी साल राष्ट्रकुल खेलों में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. वहीं, इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों ने देश के लिए कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था. चलिए आप जान लीजिए कि अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं.
1. अचंत शरत कमल 2. सीमा पुनिया 3. एल्धोस पॉल 4. अविनाश मुकुंद 5. लक्ष्य सेन 6. प्रनॉय एस 7. अमित 8. निकहत जरीन 9. भक्ति प्रदीप कुलकर्णी 10. आर. प्रग्गननंधा 11. सुशीला देवी 12. साक्षी कुमारी 13. नयन मोनी सैकिया 14. सागर कालिदास ओवहल्कर 15. एलावेनिवैलारिवन 1. अचंत शरत कमल 2. सीमा पुनिया 3. एल्धोस पॉल 4. अविनाश मुकुंद 5. लक्ष्य सेन 6. प्रनॉय एस 7. अमित 8. निकहत जरीन 9. भक्ति प्रदीप कुलकर्णी 10. आर. प्रग्गननंधा 11. सुशीला देवी 12. साक्षी कुमारी 13. नयन मोनी सैकिया 14. सागर कालिदास ओवहल्कर 15. एलावेनिवैलारिवन 16. दीप ग्रेस इक्का 17. ओमप्रकास मिथरवाल 18. श्रीजा अकुला 19. विकास ठाकुर 20. अंशु 21. सरिता 22. प्रवीन 23. मानसी गिरिशचंद्रा जोशी 24. तरुण ढिल्लन 25. स्वप्निल संजय पाटिल 26. जर्निल अनिका
यह भी पढ़ें:
VIDEO: “Watch: आईपीएल के सवाल पर बाबर आज़म ने यूं साध ली चुप्पी, उड़े होश
VIDEO: क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण? बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं