पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी पहनकर खेल रहे हैं. लोग हैरान हैं कि इंग्लैंड की टीम ने काली पट्टी क्यों पहनी हैं. तो आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट के 'गॉड फादर' कहे जाने वाले डेविड इंग्लिश (David English) का शनिवार 12 नवंबर को देहांत हो गया. वे 76 वर्ष के थे. उनके निधन पर खिलाड़ियों ने दुख वयक्त करने के लिए ही काली पट्टी बांधी है.
England are off to a good start in the #T20WorldCupFinal#PAKvENG | 📝 https://t.co/jOrORwyWh1 pic.twitter.com/OTl4x8q9ls
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 13, 2022
जोश बटलर ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. बटलर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि " ये सुनकर काफी दुख हुआ कि अब डेविड इंग्लिश नहीं रहे, ज़िंदगी के एक महान चरित्र, इनके साथ समय व्यतीत करना काफी खुशनुमा रहता था, इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से रचे गए अब तक के एक महान क्रिकेटर. RIP
So sad to hear the news of David English passing away. One of life's great characters, so fun to spend time with and producer of some of the best English cricketers through his wonderful Bunbury Festivals. RIP ❤️ pic.twitter.com/RK3SXUOfSr
— Jos Buttler (@josbuttler) November 12, 2022
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 1992 के 50 ओवर के विश्व कप में भी आमने सामने थीं. तब पाकिस्तान ने इस खिताब पर कब्ज़ा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं