विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2021

Tokyo Olympics: 'लक्ष्य तेरे सामने है'- भारत का ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च- Video

टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारत के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए थीम सॉन्ग (Olympic Theme Song) बनाया गया है जिसे गायक मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी है.

Tokyo Olympics: 'लक्ष्य तेरे सामने है'- भारत का ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च- Video
Tokyo Olympics: 'लक्ष्य तेरे सामने है'- भारत का ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च- Video

टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारत के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए थीम सॉन्ग (Olympic Theme Song) बनाया गया है जिसे गायक मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी है. सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. मोहित ने जोश के साथ इस गाने को गाया है जिससे खिलाड़ी खुद को तरोताजा महसूस कर पाए. सिंगर मोहित ने 'लक्ष्य तेरा है सामने' नाम से इस गाने को बड़े की शानदार अंदाज में गाया है जिसे सूनकर आपके अंदर जोश का संचार हो जाता है. इस गाने के लॉन्च के मौके पर खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि ये प्रधानमंत्री जी की सोच थी कि सारा देश एकजुट होकर टोक्यो ओलंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करे. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए इस गाने को तैयार किया गया है.

Olympic 2020: प्रसिद्ध कोच गोपीचंद ने लिया बैडमिंटन टीम के साथ ओलिंपिक न जाने का फैसला

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा. अब तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है.

बता दें कि  छह बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह 23 जुलाई से तोक्यो में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे.

Tokyo Olympics: मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे

इन खेलों में भारत की तरफ से पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया आठ अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOS) ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com