विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

SNOOKER: मेहुल सुतारिया अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

SNOOKER: अन्य मैच के तहत समय ने 60-52, 51-7, 75-45, 62-8 के फ्रेम से जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बनायी.

SNOOKER: मेहुल सुतारिया अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
नयी दिल्ली:

मेहुल सुतारिया ने यहां ‘एनएससीआई बॉलकलाइन 3.0' अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के ‘बेस्ट-ऑफ-7-फ्रेम क्वालीफाइंग ड्रॉ' के पहले दौर के मैच में गौतम भल्ला की दमदार चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की. सुतारिया ने सोमवार को यहां निर्णायक फ्रेम में शानदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले को 40-31, 31-53, 37-59, 49-36, 56-42, 41-53, 62-16 से जीता. उनके अलावा एक अन्य मैच में समय वाधवान ने ‘बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम' क्वालीफाइंग ड्रॉ के पहले दौर में मोहम्मद शफीक खत्री पर 4-0 की आसान जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: 

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर

अनुभवी चिराग रामकृष्णन ने जय पटेल को 4-1 (62-35, 57-34, 61-21, 57-64, 93-38) से हराया.पहले दौर के एक अन्य मैच में विशाल गेहानी ने ऋषभ शाह को 4-0 (75-65, 66-39, 60-41, 72-42) से करारी शिकस्त दी.

अन्य मैच के तहत समय ने 60-52, 51-7, 75-45, 62-8 के फ्रेम से जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बनायी. वहीं, शिवम अरोड़ा ने होर्मुज पर्दीवाला को 4-0 से मात दी. राहुल नारंग, आकाश इसरानी और गौरव प्रभु भी अगले दौर में पहुंच गये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: