विज्ञापन
4 months ago

Paris Olympic Games 2024 Day 3: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला तो बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने अपने ग्रुप स्टेज मैच में आसान जीत दर्ज की. इसके अलावा भारतीय तीरंदाजी टीम भी क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ हार गई. लक्ष्य सेन से पहले सात्विक-चिराग ने क्वार्टरफाइनल के लिए किया क्वालीफाई किया. इससे पहले, रमिता और अर्जुन से इस दिन फाइनल की उम्मीद थी, लेकिन आज दोनों ही खिलाड़ी इसमें सफल नहीं हो पाए. जहां रमिता सातवें स्थान पर रहीं, तो अर्जुन चौथे स्थान पर रहे. हालांकि, एक अच्छी खबर यह आई कि मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले सात्विक-चिराज की जोड़ी का मुकाबला रद्द किया गया. (यहां पढ़ें पहले दिन का पूरा शेड्यूल)

Paris Olympics की पूरी कवरेज यहां पढ़ें | यहां जानें आज के इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन | पेरिस ओलंपिक पदक तालिका |

Here are the updates of Olympics 2024 Day three straight from Paris

Archery, Men's Team Quarterfinal Live:

भारतीय टीम हारी....भारतीय टीम ने चौथे सेट में 54 का स्कोर किया, जबकि तुर्किए ने 58 का स्कोर किया...तुर्किए ने इसके साथ ही 6-2 से यह मैच जीता और वो सेमीफाइनल में पहुंच गई है...इसके साथ ही भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का सफर समाप्त हुआ...भारत ने चौथे सेट में 9, 10, 9 और 9,10,7 पर निशाना लगाया था, जबकि तुर्किए ने चौथे सेट में 10,10,9 और 10,9,10 पर निशाना लगाया....

India vs Türkiye Live: तीसरा सेट रहा भारतीय टीम के नाम

ऐसा लग रहा है कि तीसरा सेट भारतीय टीम के नाम रहा है...भारतीय टीम अभी भी मैच में बनी हुई है...तीसरे सेट में भारत ने 9,8,10 और 10, 9, 9 का स्कोर किया है...जबकि तुर्किए ने 9,9, 10 और 9, 7, 10 का स्कोर किया है...भारत ने 55-54 से यह सेट अपने नाम किया...इसके साथ ही स्कोर लाइन 4-2 हुई है...

India vs Türkiye Live: दूसरा सेट भी तुर्किए के रहा नाम

दूसरा सेट में भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने गंवा दिया है...भारतीय टीम अब 0-4 से पीछे है...दूसरे सेट में भारत ने 8,9 और 8 पर निशाना लगाया तो दूसरे सेट में 8,10 और 9 पर निशाना लगाया...वहीं तुर्किए ने दूसरे सेट में 9,9 और 9 पर निशाना लगाया...जबकि दूसरे सेट पर 9,10 और 9 पर निशाना लगाया...भारतीय टीम ने दूसरे सेट में 52 अंक बटोरे थे, जबकि तुर्किए ने दूसरे सेट में 55 अंक बटोरे...अगर भारतीय टीम को इस मैच में बने रहना है तो उसे यह सेट अपने नाम करना होगा...

Paris Olympics 2024, Archery: पहले सेट में पिछड़ी भारतीय टीम

भारतीय तीरंदाजी टीम पहले सेट में पिछड़ गई है...भारतीय टीम ने पहले सेट में 9, 10, 7 और 8, 9, 10 पर निशाना लगाया है...जबकि तुर्किए ने पहले सेट में 10,9,10 और 10,10 और 8 पर निशाना लगाया है...भारतीय टीम 0-2 से पीछे है...भारत को अगले दौर में पहुंचने के लिए अगले तीनों सेट आसानी से जीतने होंगे...

Paris Olympics 2024, Archery:

अब थोड़ी देर में आर्चरी का मुकाबला शुरू होने वाला है...पुरुषों टीम क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना तुर्की से है..भारतीय टीम में धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय है...वहीं तुर्की की टीम में मेटे गज़ोज़ टूमर बर्किम और अब्दुल्ला युलदीमरिस की जोड़ी है... अगर भारतीय टीम यहां जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए खेलेगी और सेमीफाइनल जीतने पर वह फाइनल खेलेगी...यह आज का पदक जीतने का भारत का आखिरी मुकाबला है...

Paris Olympics 2024, Badminton: लक्ष्य सेन ने जीता मुकाबला

लक्ष्य सेन ने अपना मुकाबला जीत लिया है...लक्ष्य सेन ने ग्रुप सिंग्लस में ग्रुप ए में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को सीधे सेटों में हराया है..लक्ष्य सेन ने 21-19 से पहला गेम और दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम किया है...इस जीत के साथ लक्ष्य सेन अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर हैं...बता दें, अपने ग्रुप का विजेता खिलाड़ी राउंड ऑफ 16 में जगह बनाएगा...

Paris Olympics 2024, Trap Men's Qualification:

ट्रैप मेंस क्वालीफिकेशन में भारत के लिए दावेदारी पेश कर रहे पृथ्वीराज ने तीसरे राउंड में 21 का स्कोर किया है और वो छठे स्थान पर आ गए हैं...बता दें, इस स्पर्धा में आखिरी में टॉप-6 में रहने वाले अगले दौर में पहुंचेंगे...

Paris Olympics 2024: भारत ने अर्जेंटीना से खेला ड्रा

भारत ने आखिरी क्वार्टर में आखिरी समय में पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल करके मैच में 1-1 की वापसी की और इसके साथ ही भारत ने यह मुकाबला ड्रा करवाया...ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला है...इस ड्रा के बाद भारत पूल बी में तीसरे स्थान पर आ गई है...भारत के अब 2 मैचों में एक जीत और एक ड्रा के साथ चार अंक हैं...भारत ने इससे न्यूजीलैंड के खिलाफ पूल बी के अपने पहले मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज की थी...अगले दौर में जगह बनाने के लिए जरुरी है कि भारतीय टीम इस पूल में टॉप-4 में रहे...

Paris Olympics 2024 Hockey: भारत का आखिरी समय में गोल

तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ...इसके बाद आखिरी क्वार्टर में भी भारतीय टीम गोल की तलाश में रही, लेकिन टीम को आखिरी मौके पर एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला था...वो पेनल्टी कॉर्नर में बदला और भारत आखिरी मिनटों में बराबरी करने में सफल रहा...

Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग ने क्वार्टरफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

सात्विक-चिराग ने क्वार्टरफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, मेडल से एक कदम दूर बैडमिंटन की स्टार जोड़ी...

India vs Argentina Live: भारतीय हॉकी टीम बराबरी की तलाश में

भारतीय हॉकी टीम बराबरी की तलाश में हैं...अर्जेटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल किया.. लुकास मार्टिनेज़ ने 22वें मिनट पर गोल कर भारत को बैकफुट पर धकेला था...उसके बाद से ही टीम इंडिया बराबरी का प्रयास कर रही है...भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन टीम इंडिया इसे गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाई...उनके अलावा अर्जेटीना भी पेनल्टी कॉर्नर में गोल नहीं कर पाई थी...भारत को इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन टीम इंडिया इसे गोल नहीं कर पाई...

India vs Argentina Live: अब थोड़ी देर में शुरू होगा भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम अब थोड़ी देर में अपना मुकाबला शुरू करेगी...पूल बी का 12वां मुकाबला है...भारत ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है...अगर भारत आज जीत दर्ज करती है तो वह पूल बी में क्वार्टर फाइनल की अपनी उम्मीदों को मजबूत कर लेगी...

Arjun Babuta, Live: 0.9 से पदक से चूके अर्जुन

अर्जुन काफी करीब आकर मेडल से चूक गए...अर्जुन एक समय सिल्वर की रेस में बने हुए थे, लेकिन तीसरे एलिमिनेशन के बाद वो फिसल गए और सिर्फ 0.9 से वो मेडल की रेस से बाहर हुए...अर्जुन काफी पास आकर चूके हैं...आज एक और निशानेबाद पदक से चूका...

Paris Olympics 2024 Day 3 LIVE Updates: अर्जुन चौथे स्थान पर फिसले...

अहम समय पर फिसले अर्जुन...अर्जुन चौथे स्थान पर पहुंचे...18 शॉट के बाद अर्जुन के 188.4 अंक हैं...अर्जुन ने 17वां 10.5 का शॉट लिया, जबकि 18वां शॉट 10.1 का लिया...

Arjun Babuta, Live: अर्जुन तीसरे स्थान पर

अर्जुन ने तीसरे स्थान पर हैं...अर्जुन ने 15वां शॉर्ट 10.2 का लिया है...अर्जुन ने 16वां शॉट लिया...यह 10.7 का है...अभी तक तीन एलिमिनेशन हो चुका है...अर्जुन क्या आज सिल्वर जीतेंगे...क्योंकि चीन के लिहाओ शेंग पहले स्थान पर हैं और उनके 169.8 अंक हैं...अर्जुन के 167.8 अंक हैं..अर्जुन के हाथ से गोल्ड फिसलता हुआ...लेकिन सिल्वर की रेस में वो बने हुए हैं...

Arjun Babuta:

अर्जुन ने 13वां और 14वां शॉर्ट लिया...अर्जुन ने 13वां शॉट 9.9 का लिया है...जबकि चौथा शॉर्ट  10.6 का लिया है...अर्जुन दूसरे स्थान पर है...

10m Air Rifle Men's Final Results: अर्जुन दूसरे स्थान पर

अर्जुन 11वें शॉट के बाद पहुंचे दूसरे स्थान पर...11वां शॉट उन्होंने  10.6 का लिया है...उन्होंने 12वां शॉट 10.8 का लिया है...अर्जुन अभी भी दूसरे स्थान पर हैं...क्या भारत को आज गोल्ड मिलेगा... अर्जेंटीना के जूलियन गुटिरेज़ मार्सेलो के बाहर

Paris Olympics 2024 Day 3 LIVE Updates: अर्जुन दूसरे स्थान पर

अर्जुन 11वें शॉट के बाद पहुंचे दूसरे स्थान पर...11वां शॉट उन्होंने  10.6 का लिया है...उन्होंने 12वां शॉट 10.8 का लिया है...अर्जुन अभी भी दूसरे स्थान पर हैं...क्या भारत को आज गोल्ड मिलेगा...

Arjun Babuta:

दूसरी सीरीज के आखिरी शॉट से पहले अर्जुन दूसरे स्थान पर है...अर्जुन के अभी तक 94.6 अंक हैं...अर्जुन ने दूसरी सीरीज में अभी तक  10.7, 10.5, 10.4, 10.6 और  10.4 का शॉट लिया है...वहीं दूसरी सीरीज के आखिरी शॉट के बाद अर्जुन तीसरे स्थान पर पहुंचे...

Arjun Babuta, 10m Air Rifle Men's Final Results Live: तीसरे स्थान पर पहुंचे अर्जुन

दूसरी सीरीज के पहले शॉट के बाद अर्जुन तीसरे स्थान पर आए...अर्जुन ने दूसरी सीरीज का पहला शॉट  10.7 का लिया है...

Arjun Babuta: अर्जुन चौथे स्थान पर

पहली पांच शॉट की सीरीज के बाद अर्जुन चौथे स्थान पर हैं...अर्जुन  ने   पहली सीरीज में 10.7, 10.2, 10.5, 10.4 और 10.6 का शॉट लिया है...अर्जुन अभी मेडल रेस में हैं, लेकिन शुरुआती तीन स्थानों से बाहर हैं...

Arjun Babuta, Live: अर्जुन का मैच शुरू

अर्जुन पहले 10 शॉट लेंगे...उसके बाद दो-दो के शॉट होते रहेंगे...यहीं से एलिमिनेशन भी शुरू होगा...अर्जुन की कोशिश मेडल की होगी...अर्जुन शुरुआती 10 शॉट 5-5 के शॉट में लेंगे...

Arjun Babuta: थोड़ी देर में एक्शन में होंगे अर्जुन

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल मेंस फाइनल में सबकी नजरें अर्जुन पर होंगी...अर्जुन का मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है...नमिता ने भले ही निराश किया है, लेकिन अर्जुन से उम्मीदें होंगी...अर्जुन क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे थे...उन्होंने क्वालीफिकेशन में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 अंक हासिल किए थे...क्या अर्जुन भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का दूसरा पदक लाएंगे...बस कुछ और देर का इंतजार

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker-Sarabjot Singh: मनु के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

मनु भाकर के पास स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनने का मौका है... 1900 में, नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत पदक जीते, लेकिन उसके बाद से किसी ने भी उस प्रदर्शन को दोहराया नहीं है...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live, Trap Shooting: ट्रैप में पृथ्वीराज 28वें स्थान पर....

पहले सेट के बाद पृथ्वी राज 28वें स्थान पर हैं...उन्होंने राउंड 1 में पहली सीरीज में एक शॉट, और पहले राउंड की पांचवीं और आखिरी सीरीज में दो शॉट मिस किए हैं...कुल 25 शॉट लेने होते हैं...अभी यह सीरीज चल रही है...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Badminton: तनीषा और अश्विनी की जोड़ी बाहर होने के कगार पर..

तनीषा और अश्विनी बाहर होने के कगार पर...तनीषा और अश्विनी की जोड़ी को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है...वुमेंस डबल्स मैच ग्रुप स्टेज मैच में  नामी मात्सुयामा- चिधू सिद्ध की जापानी जोड़ी के खिलाफ तनीषा और अश्विनी की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा है...जापानी जोड़ी ने 2-0 से यह गेम अपने नाम किया...तनीषा और अश्विनी की जोड़ी इससे पहले वाला मुकाबला भी हारी थीं...ऐसे में तनीषा और अश्विनी की जोड़ी बाहर होने के कगार पर है...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: ट्रैप शूटिंग और बैडमिंटन के मैच भी चालू हैं...

शूटिंग में अभी एक और मैच चल रहा है...ट्रैप मेंस क्वालीफिकेशन में पृथ्वीराज टोन्डाईमन हिस्सा ले रहे हैं...और उन्होंने 22 शॉट मारे हैं...पृथ्वीराज 24वें स्थान पर चल रहे हैं...दूसरी तरफ तनीषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना ग्रुप स्टेज मैच में वुमेंस डबल्स में नामी मात्सुयामा और चिधू सिद्ध से हो रहा है...भारतीय जोड़ी पहला गेम हार चुकी है...भारतीय महिला युगल जोड़ी को पहले सेट में 21-11 से हार का सामना करना पड़ा है...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: मनु भाकर-सरबजोत मे किया क्वालीफाई

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने एक और मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है...मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रही है...ऐसे में मनु-सरबजोत अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे...उनका सामना कोरियाई जोड़ी से होगा...जबकि इसी स्पर्धा में रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी 10वें स्थान पर रही...रिदम-अर्जुन की जोड़ी ने शुरुआत को शानदार की थी, लेकिन बाद में उनकी लय बिगड़ गई और वो रेस से बाहर हुए...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: रमिता बाहर

रमिता जिंदल रेस से बाहर हो गई हैं...रमिता से मेडल की उम्मीद थी...लेकिन वह सातवें स्थान पर रही....पहले एलिमिनेशन के बाद रमिता छठे स्थान पर आ गईं थी..और उन्होंने अगले दो शॉट 10.4 और 10.5 के लिए, जिसके बाद उनका कुल स्कोर 145.3 का हुआ...वहीं फ्रांस की मुलर का भी स्कोर 145.3 रहा, जिसके बाद शूट आउट हुई...शूट आउट में रमिता ने  10.2, 10.2 मारा...जबकि फ्रांस की मुलर ने  10.6 और  10.1 मारा, जिसके चलते रमिता 10 मीटर एयर राइफल वुमेंस फाइनल में पदक जीतने की रेस से बाहर हुई...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting:

मनु भाकर-सरबजोत सिंह तीसरे पर आ चुके हैं...मिश्रित टीम की दूसरी जोड़ी रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा सातवें स्थान पर खिसक गई हैं...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: रमिता छठे पर

रमिता किसी तरह से अभी तक रेस में बनी हुई हैं...11 और 12 शॉट के बाद रमिता छठे स्थान पर आ गई हैं...11वां शॉट उन्होंने 10.4 का और 12वां शॉट उन्होंने 10.5 का लिया है...रमिता अभी भी रेस में बनी हुई हैं...पहले एलिमिनेश के बाद नार्वे की हेग डुएस्टैड जेनेट बाहर हुई हैं...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting:

10 मीटर एयर राइफल वुमेंस फाइनल में पहले दस शॉट के बाद रमिता सातवें स्थान पर आ गई हैं...रमिता एलिमिनेशन की कगार पर हैं...रमिता ने पहले सीरीज के दूसरे सेट में  10.4, 10.1, 10.7, 10.6, 9.7 का स्कोर किया है...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: मनु-

मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी चौथे स्थान पर आ गई है...वहीं रिदम और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी आठवें स्थान पर खिसक गई हैं...इस जोड़ी ने दूसरी सीरीज में 192 का स्कोर किया है...जबकि मनु-सरबजोत की जोड़ी ने दूसरी सीरीज में 195 का स्कोर किया है..और मनु दूसरे स्थान पर आ गई हैं...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: रमिता चौथे स्थान पर

रमिता अभी चौथे स्थान पर चल रही हैं...पहले पांच शट के सेट में रमिता ने  10.3, 10.2, 10.6, 10.9, 10.5 का स्कोर किया है...रमिता अभी पांच शॉट का एक और सेट लगाएंगी...इसके बाद दो शॉट पर एलिमिनेशन शुरू होगा...क्या रमिता आज मेडल जीत पाएंगी...यह देखना काफी मजेदार होने वाला है....मनु भाकर के बाद दूसरा निशानेबाज मेडल की रेस में...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: मनु, रिदम भी पदक भी रेस में

मनु भाकर - सरबजोत सिंह दूसरे स्थान पर आ गई है...रिदम सांगवान और अर्जुन की जोड़ी तीसरे स्थान पर चल रही है...मनु ने 98 का स्कोर किया है तो सरबजोत ने 95 का...इस जोड़ी का पहली सीरीज में 193 स्कोर रहा है...रिदम-अर्जुन की जोड़ी भी उनसे सिर्फ एक कदम नीचे हैं...रिदम ने पहली सीरीज में पर 97, अर्जुन ने पहली सीरीज में 97 का स्कोर किया है...इस जोड़ी का पहली सीरीज का रिजल्ट 194 रहा है..

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: Ramita Jindal

शूटिंग में रमिता जिंदल का फाइनल मुकाबला शुरू, मेडल की है उम्मीद...रमिता से मेडल की उम्मीद है...रमिता को पहले दस शॉट मिलेंगे...पांच के दो सेट...उसके बाद फिर दो शॉट के बाल एलिमिनेशन होगा...दूसरी तरफ मिश्रित स्पर्धा में रिदम सांगवान-अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी दूसरे स्थान पर चल रही है...भारत के लिए क्या एक से अधिक मेडल आ रहे हैं..

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting:

रिदम सांगवान-अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी दूसरे स्थान पर चल रही है...पहले पर कोरिया है...वहीं मनु भाकर की जोड़ी आठवें स्थान पर चल रही है...

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Shooting: मनु भाकर-सरबजोत सिंह एक्शन में

निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी एक्शन में हैं...यह जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन मैच में प्रतिस्पर्धा करे रही है...इस इवनेंट में इस जोड़ी के अलावा रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा सिंह हिस्सा ले रहे हैं...यह जोड़ी तीसरे स्थान पर चल रही है...भारत की एक जोड़ी टॉप-5 में हैं....बता दें, अगर टॉप-4 में कोई टीम रहेगी को वह मेडल राउंड खेलेगी...पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम स्वर्ण और सिल्वर मेडल के लिए खेलेगी...जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम कांस्य पदक मुकाबला खेलेगी....नजरें बनाएं रखिए इस मैच पर...भारत के लिए आज एक और मेडल कंफर्म हो सकता है...

Paris Olympics 2024 Live: भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से

आज भारतीय हॉकी टीम भी पेरिस ओलंपिक में अपना दूसरा मैच खेलने वाली है. भारत की टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से है. यह मैच शाम 4:15 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने पहले मैच में न्‍यूजीलैंड को रोमांचक मैच में हराया था. पिछले ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. 

Paris Olympics 2024 Live: इन इवेंट में आज भारत को मिल सकते हैं मेडल

भारत के पास पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 के तीसरे दिन कुल 3 मेडल जीतने का मौका होगा. भारत को दो मेडल शूटिंग से तो वहीं, एक मेडल तीरंदाजी में मिल सकती है.  भारत अगर आज तीनों मेडल जीत जाता है तो उसके कुल मेडल की संख्‍या 4 हो जाएगी. मनु भाकर ने  पेरिस ओलंपिक्‍स में भारत को पहला मेडल बॉन्ज के तौर पर दिलाया है. 

Paris Olympics 2024 Live: तिरंदाजी में भी मिल सकते हैं मेडल

तीरंदाजी में आज पुरुष टीम  तरुणदीप रॉय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव) भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं. पुरुष टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला  शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल जीतने पर मेडल राउंड में एंट्री होगी. 

Paris Olympics 2024 Live: आज भारत की झोली में हो सकती है मेडल की बारिश

Paris Olympics 2024: आज भारत के खाते में 5 मेडल आ सकते हैं, अर्जुन और रमिता शूटिंग में इतिहास रचने के करीब, जानें पूरा शेड्यूल- यहां पढ़ें पूरी खबर- 

Paris Olympics 2024 Live: लक्ष्य सेन को दोबारा मैच खेलना होगा.

 Paris Olympics 2024 Live: ओलंपिक के नियम के अनुसर अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होने  की वजह से एकाध मैच खेलकर बाहर होता है तो फिर उसके साथ जिन खिलाड़ी का मैच हुआ है, उसे नहीं मान्य नहीं माना जाएगा. यानी खिलाड़ी को अपना मैच फिर से खेलना होगा. यही कारण है कि अब लक्ष्य सेन को दोबारा मैच खेलना होगा.  यहां पढ़े पूरा खबर- 

Paris Olympics 2024 Live: शूटिंग में भारत की मनु भाकर ने रचा इतिहास

शूटिंग में भारत की मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. मनु भारत की पहली महिला शूटर है ंजिनके नाम अब ओलंपिक में मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Paris Olympics 2024 Live:बैडमिंटन- सात्विकसाईराज-चिराग का दूसरा राउंड मैच हुआ रद्द

बैडमिंटन में सात्विकसाईराज-चिराग का दूसरा राउंड मैच हुआ रद्द हो गया है. दरअसल, जर्मनी के Mark Lamsfuss ने घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इस वजह से सात्विकसाईराज-चिराग का दूसरा राउंड मैच रद्द कर दिया गया है. 

Paris Olympics 2024 Day three Live: शूटिंग में भारत को मेडल की उम्मीद

आज तीसरे दिन सबसे बड़ा इवेंट शूटिंग में होने वाला है. शूटिंग में भारत को मेडल की उम्मीद है. निशानेबाज रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में हिस्सा लेंगी और मेडल जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी. अर्जुन बाबुता भी शूटिंग मेंस में कमाल करने के इरादे के साथ शूटिंग रेंज में उतरेंगे. बता दें किदोनों इवेंट के फाइनल में 8-8 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है.

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Updates: तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक: भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम


निशानेबाजी - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - दोपहर 12:45 बजे 


पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे 


10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - दोपहर 1:00 बजे 


10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता - दोपहर 3:30 बजे 


हॉकी पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे 


तीरंदाजी - पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - शाम 6:30 बजे 


टेबल टेनिस - महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com