विज्ञापन
5 months ago

Paris Olympics 2024 Day 13: भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की जैवलिन का सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. फाइनल राउंड में उन्हें पाकिस्तान के अरशद नदीम से टक्कर मिली, जिन्होंने 92 मीटर से अधिक का थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. जबकि पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की फ्री-स्टाइल 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल की उम्मीद जगाई है. वहीं आज फैंस की नजरें नीरज चोपड़ा पर होंगी, जिनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे थे. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम थोड़ी देर बार स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी तो फैंस चाहेंगे कि हरमनप्रीत एंड कंपनी लगातार दूसरे साल कांस्य पदक अपने नाम करे. वहीं गुरुवार को ज्योति और अंशु का सफर समाप्त हुआ.

यहां पढ़ें आज का पूरा शेड्यूल | यहां पढ़ें ओलंपिक की पूरी कवरेज | यहां देखें मैडल टैली

Neeraj Chopra:

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल बेहद रोमांचक रहा. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा को गुरुवार रात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. नीरज चोपड़ा जो क्वालीफाइंग में 89.34 मीटर के शानदार प्रयास के साथ फाइनल में स्वर्ण के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला. पदक मुकाबले में नीरज ने 89.45 मीटर जैवलिन फेंका, लेकिन यह मौजूदा विश्व चैंपियन और डायमंड लीग फाइनल विजेता के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीतकर उन्हें पछाड़ दिया.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित किया. 92.97 मीटर के विशाल थ्रो ने नदीम को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया और वह 88, 72, 79.40 मीटर और 84.87 मीटर के थ्रो के साथ उस स्थान पर बने रहे और फिर 91.79 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता समाप्त की. यह दूसरी बार था जब किसी ने ओलंपिक में दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया. वह ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के पहले स्वर्ण पदक विजेता बन गए हैं. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर कांस्य पदक जीता.

Aman Sehrawat vs Rei Higuchi Live: अमन को मिली हार

पहलवान अमन सहरावत को पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में हार का सामना करना पड़ा है...अमन पहले ही राउंड में बुरी तरह से पिछड़ चुके हैं...जापान के री हिगुची ने पहले ही राउंड में 10-0 से अमन को हरा दिया है...अमन अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे...

Paris Olympics, Wrestler Live: अमन पिछड़े...

अमन पहले ही राउंड में बुरी तरह से पिछड़ चुके हैं...जापान के री हिगुची ने पहले ही राउंड में बड़ी बढ़त बना ली है...अमन पिछड़ रहे हैं...

Paris Olympics, Wrestler Live: अमन का सेमीफाइनल शुरू हुआ...

अमन का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है...अगर अमन जीत जाते हैं.तो वह मेडल पक्का कर लेंगे...

India vs Spain Hockey Bronze Medal Match Live: भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया

भारत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है. भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है.  यह ओलंपिक में भारतीय हॉकी के लिए 13वां मेडल है. इस ब्रॉन्ज के साथ ही भारत के पेरिस में 4 पदक हो चुके हैं.
इस मैच में पहले क्वार्टर में कोई भी टीम अपने लिए पेनाल्टी कॉर्नर का मौका नहीं बना पाई. हालांकि इस क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में सुखजीत ने फील्ड गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया. एक मामूली एंगल के साथ उनकी गेंद गोल पोस्ट के बराबर से निकल गई.
इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में स्पेन को केवल तीन मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया, जिसको मार्क मिरालेस ने गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने गोल करने का एक और मौका गंवाया, जब हार्दिक जरमनप्रीत के शॉट को गोलपोस्ट में भेजने से चूक गए. इस क्वार्टर में भारत ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर भारत के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने इस क्वार्टर में 12 मिनट शेष रहते हुए एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इसके साथ ही भारत की बढ़त 2-1 हो गई. इसके तुरंत बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार यह गोल में तब्दील नहीं हो पाया. चौथे क्वार्टर में स्पेन की टीम ने वापसी की काफी कोशिश की और उनको अंतिम मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने बढ़िया काम करते हुए कोई गोल नहीं होने दिया.

India vs Spain, Hockey Bronze Medal LIVE: हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर

हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर पर है...स्पेन के लिए मार्को मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल करके स्पेन को बढ़त दिलाई है...जबकि दूसरे क्वार्टर में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया...भारत और स्पेन अभी बराबरी पर है...

Wrestling Aman Sehrawat Live: अमन सेमीफाइनल में

भारत के पांचवीं वरीयता प्राप्त पहलवान अमन सहरावत सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं...सेमीफाइनल में उनका सामना पहली वरीयता प्राप्त जापान के री हिगुची से होगा...अमन ने क्वार्टर फाइनल में 12-0 से जीत दर्ज की है...अगर अमन सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो वह फाइनल में पहुंच जाएंगे...ऐसे में भारत का कम से कम रजत पदक तो पक्का होगा...अगर वह हारे तो कांस्य पदक मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करेंगे...

Aman Sehrawat vs Albania's Zelimkhan Live: अमन ने 12-0 से जीत दर्ज की...

अमन ने शानदार बढ़त बनाई...दूसरे पीरियड में अमन ने आखिरी के कुछ पलों में अंक बटोरे हैं...अमन का डबल एंकल-होल्ड...अल्बानियाई पहलवान नीचे गिरा...अमन की बढ़त 11 अंकों की हो गई है...अमन को एक और अंक मिलता है... अमन ने 12-0 से मुकाबला अपने नाम किया...

Aman Sehrawat vs Albania's Zelimkhan Live: अमन सहरावत

अमन ने अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबकारोव के खिलाफ शानदार शुरुआत की है...अमन ने कुछ अंक जुटाने का प्रयास किया है...लेकिन अल्बानियाई ने शानदार खेल डिफेंस दिखाया है...अमन ने पहले राउंड में 3 अंक बटोरे हैं...अबकारोव को पहले राउंड में दो वार्निंग मिली हैं...

Aman Sehrawat vs Albania's Zelimkhan Live: अमन का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हुआ...

अमन का मुकाबला शुरू हो चुका है...अमन की नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने पर है...

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: अमन सहरावत को मिली जीत

अमन सहरावत को  57 किग्रा भारवर्ग में जीत मिली है. न्होंने नोर्थ मैकडोनिया के एगोरोव व्लादिमीर को 10-0 से हराया है. 

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: ज्योति याराजी को नहीं मिली सफलता

ज्योति याराजी को नाकामयाबी हाथ लगी है. वह 100 मीटर हर्डल्स के रेपेचेज राउंड में चौथे स्थान पर रहीं. जिसकी वजह से वह सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं.

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: ज्योति याराजी से पदक की उम्मीद

ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज में हिस्सा लेंगी. यहां उनसे पदक की आस है. 

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: कांस्य पदक अपने नाम करने का सुनहरा मौका

जर्मनी के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद भारत की पुरुष हॉकी टीम के पास आज स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक अपने नाम करने का सुनहरा मौका है.

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: 57 किग्रा भारवर्ग में अमन ठोकेंगे ताल

57 किग्रा भारवर्ग में आज भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सेहरावत एक्शन में नजर आएंगे. देश को उनसे पदक की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: एक्शन में दीक्षा और अदिति

व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 शुरू हो गया है. भारत की तरफ से दीक्षा संयुक्त रूप से 7वें, जबकि अदिति संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर काबिज हैं.

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: मीराबाई चानू का इमोशनल बयान

भारोत्तोलक मीराबाई चानू का चौथे स्थान पर रहने के बाद कहना है, "मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं... मैंने देश को पदक दिलाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की, लेकिन चोट के बाद रिकवरी के लिए बहुत कम समय मिला. मैंने भारत के लिए पदक जीतने की पूरी कोशिश की. हालांकि, यह किस्मत में नहीं था.'

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: गोल्फ से होगी शुरुआत

पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत की शुरुआत महिला गोल्फ से होगी. यहां अदिति अशोक और दीक्षा डागर राउंड 2 में अपनी चुनौती जारी रखेंगी.

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: कितने बजे होगा नीरज का फाइनल मुकाबला?

नीरज चोपड़ा ने क्वालीफाइंग राउंड में पहले टर्न पर 89.34 मीटर के एक बाहुबली थ्रो के साथ इसकी एक झलक पहले ही दे दी है जो इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ है. नीरज का फाइनल मुकाबला आज रात 11:55 बजे शुरू होगा.

Paris Olympics 2024 Day 13, Live Updates: इंडिया मांगे गोल्ड

पूरा देश आज टेलीविजन से चिपका रहेगा क्योंकि नीरज चोपड़ा उस जादू को फिर से बिखेरने की कोशिश करेंगे जिसने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय एथलीट बनाया था. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com