विज्ञापन

Paris 2024 Olympics: 1-1 पर छूटा मैच, फिर भी भारतीय पहलवान को मिली हार, सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकीं

Reetika Hooda, Paris 2024 Olympics: महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में रीतिका हुड्डा और एइपेरी मेडेट काइजी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला अंत में 1-1 की बराबरी पर छूटा. लेकिन नियमों के अनुसार, रीतिका को हार का सामना करना पड़ा.

Paris 2024 Olympics: 1-1 पर छूटा मैच, फिर भी भारतीय पहलवान को मिली हार, सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकीं
Reetika Hooda: क्वार्टर फाइनल में रीतिका को हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 76 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त एइपेरी मेडेट काइजी के खिलाफ मजबूत डिफेंस दिखाया. हालांकि, अंत में यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा. बराबरी पर छूटे मैच में आखिरी अंक गंवाने के कारण रीतिका को हार का सामना करना पड़ा. एशियाई खेलों की चैंपियन और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता को इस भार वर्ग में ओलंपिक का टिकट कटाने वाली पहली भारतीय रीतिका ने दांव पर अंक हासिल करने का मौका नहीं दिया. पिछले साल अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप (72 किग्रा भार वर्ग) में जीत हासिल करने वाली 21 साल रीतिका के पास अनुभव की कमी दिखी. वह अगर थोड़ा आक्रामक रूख अपनाती तो शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान के खिलाफ उलटफेर कर सकती थी.

बराबरी पर छूटा मैच फिर भी मिली हार

कुश्ती के नियमों के अनुसार, अगर कोई मुकाबला बराबरी पर रहता है तो आखिरी अंक बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है. इस नतीजे से निराश भारतीय कोच वीरेंद्र दाहिया ने कहा,"आप सिर्फ रक्षात्मक रवैये के साथ बाउट नहीं जीत सकते हैं." उन्होंने कहा,"हां, उसने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन अगर आपकी मजबूत रक्षा आपको जीत नहीं दिलाती तो इसका क्या फायदा है. रीतिका ने उसे हमला नहीं करने दिया लेकिन वह खुद भी आक्रमण नहीं कर सकी. आप एक अंक से हारते हैं, या 10 अंक से, आप हारते हैं. रीतिका के पास इस मुकाबले को जीतने का अच्छा मौका था."

एइपेरी मेडेट काइजी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार के बाद रीतिका (फोटो: पीटीआई)

एइपेरी मेडेट काइजी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार के बाद रीतिका (फोटो: पीटीआई)

किर्गिस्तान की पहलवान ने रीतिका की दोनों पैरों पर हमले के साथ आक्रामक शुरुआत की, लेकिन रीतिका ने ऊपरी शरीर की जबरदस्त ताकत का इस्तेमाल करते हुए अपनी पकड़ बनाए रखी. रीतिका का रक्षण अगर मजबूत नहीं होता तो एइपेरी उन्हें टेकडाउन कर सकती थी. एइपेरी के 'पैसिविटी (अति रक्षात्मक रवैया)' के कारण रीतिका को शुरूआती पीरियड में बढ़त बनाने का मौका मिला. रीतिका ने दूसरे पीरियड में इसी अंदाज में बढ़त को गंवा दिया. स्कोर बराबर होने के बाद एइपेरी को बस रीतिका को मौका देने से बचना था और वह अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल कर ऐसा करने में सफल रही.

अब रेपेचेज से रीतिका को उम्मीद

रीतिका की किस्मत अब अगले मुकाबले में एइपेरी के नतीजे पर निर्भर करेगी. अगर वह फाइनल में पहुंचती है तो रीतिका को रेपेचेज दौर में कांस्य पदक के लिए प्ले-ऑफ में खेलने का मौका मिलेगा. रीतिका कुश्ती में भाग लेने वाली पांच भारतीय महिलाओं में से आखिरी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

अब तक ऐसा रहा है पहलवानों का प्रदर्शन

अंतिम पंघाल (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और निशा दहिया (68 किग्रा) पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपनी अपील पर फैसले का इंतजार कर रही हैं. अमन सहरावत ने शुक्रवार को पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. भारत ने अब तक छह पदक जीते हैं और तोक्यो में सात पदकों की बराबरी करने के लिए रीतिका को एक और पदक जीतने की जरूरत है. रीतिका ने इससे पहले तकनीकी श्रेष्ठता से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में हंगरी की बर्नाडेट नैगी को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: "इस वजह से 90 मीटर की दूरी पार नहीं कर सका...", नीरज चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Olympics: पहलवान रीतिका क्वार्टर फाइनल में हारीं, 1-1 से बराबर रहा मैच, फिर भी मिली हार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com