Paralympics 2020: तोक्यो में जारी पैरालंपिक्स खेलों में रविवार का दिन भारत के लिए बहुत ही शुभ रहा. पहले सुबह टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने रजत पदक पर कब्जा जमाया, तो शाम को पुरुषों की ऊंची कूद में निषाद कुमार ने भारत को एक और रजत पदक दिला दिया. निषाद कुमार ने नया एशियाई रिकॉर्ड कायम करते हुए 2.06 ऊंची मीटर की कूद लगायी और भारतीय खेलप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. निषाद कुमार इस साल फरवरी में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन इस एथलीट ने हार नहीं मानी. कोविड को मात देने के बाद निषाद ने लगातार प्रैक्टिस जारी रखी और अब परिणाम सामने है.
#Silver Medal for ????????#Athletics: Nishad Kumar wins silver medal with a best effort of 2.06m in Men's High Jump T47 event.#Tokyo2020 | #Paralympics | #Praise4Para pic.twitter.com/v5042FmCSX
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 29, 2021
News Flash: 2nd #Paralympics
— India_AllSports (@India_AllSports) August 29, 2021
medal for India .
Nishad Kumar wins Silver medal in
Men's High Jump T46 ; created new Asian record of 2.06m along the way. pic.twitter.com/Skv0HR8cbr
कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमरीका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगायी. एक अन्य अमरीकी रोडरिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद के विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
इससे पहले भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार सुबह यहां दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह एतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं. चौंतीस साल की भाविनाबेन दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ के खिलाफ 19 मिनट में 7-11, 5-11, 6-11 से हार गई. वह हालांकि भारत को मौजूदा पैरालंपिक खेलों का पहला पदक दिलाने में सफल रहीं. निषाद कुमार को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
India's second medal of the #Paralympics #Tokyo2020
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 29, 2021
Congratulations, Nishad Kumar, for winning the silver medal in the High Jump T47! #Cheer4India #ParaAthletics pic.twitter.com/C6f9x3CL45
रविवार को एक और रजत पदक से भारतीय खेलप्रेमियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है
A JUMP TO #SILVER!
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 29, 2021
Asian record holder Nishad Kumar jumps 2.06m in Men's High Jump T47 Final to earn #IND's second medal of the day - setting another new Asian record along the way! #Tokyo2020 #Paralympics #ParaAthletics @nishad_hj pic.twitter.com/t3M5VZdL68
VIDEO: कुछ दिन पहले लवलीना बोरगोहैन ने ओलिंपिक्स में भारत के लिए कांस्य जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं