
दक्षिण अफ्रीका में होने वाला एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप (Women's FIH Hockey Junior World Cup) शनिवार को देश में कोविड-19 के नये स्वरूप के पाये जाने के कारण स्थगित कर दिया गया. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में पांच से 16 दिसंबर तक होना था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस नये स्वरूप के प्रकोप के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच), दक्षिण अफ्रीकी हॉकी संघ और नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ पोटचेफस्ट्रूम ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि टूर्नामेंट ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में आयोजित नहीं किया जाएगा.
The Covid-19 situation in South Africa has led to the Women's Junior Hockey World Cup being put on hold. pic.twitter.com/ccumRkVLXx
— Vinayakk (@vinayakkm) November 26, 2021
एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की ज्योति सुरेखा ने जीता गोल्ड, अभिषेक वर्मा को मिला सिल्वर मेडल
एफआईएच (FIH) के सीईओ थियरी वील ने बयान में कहा, ‘‘एफआईएच प्रतियोगिताओं में हर किसी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा भागीदार देशों सहित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका के साथ यात्रा प्रतिबंध बढ़ा दिये हैं. इसलिए इस प्रतियोगिता को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करना संभव नहीं .
राहत! चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई से आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाच ने वीडियो कॉल के जरिए की बात
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में चौथे स्थान पर रही भारतीय सीनियर महिला टीम की सदस्य रही फारवर्ड लालरेमसियामी को इस टूर्नामेंट में देश की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करनी थी.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं