विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की ज्योति सुरेखा ने जीता गोल्ड, अभिषेक वर्मा को मिला सिल्वर मेडल

पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के अभिषेक वर्मा भी सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. ये भारत के लिए चौथा मेडल था.

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की ज्योति सुरेखा ने जीता गोल्ड, अभिषेक वर्मा को मिला सिल्वर मेडल
ढाका में खेली जा रही है एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप
नयी दिल्ली:

ढाका, बांग्लादेश में खेली जा रही 22वीं एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की महिला तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनाम (Jyothi Surekha Vennam) ने एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Archery Championship) में गुरुवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. आपको बता दें कि ज्योति विश्वचैंपियनशिप में तीन बार की सिल्वर मेडलिस्ट रही हैं. यहां ज्योति ने कोरिया की निशानेबाज ओह यूहयुन को सिर्फ एक अंक के अंतर से मात दी. विश्व चैंपियनशिप में तीन बार की रजत पदक विजेता ज्योति ने फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को 146-145 के अंतर से हराया. फाइनल में हालांकि काफी कुछ देखने को मिला और इस मैच का परिणाम काफी देर बाद आया. यह ज्योति का इस टूर्नामेंट में कुल दूसरा और भारत का कुल तीसरा पदक है. 

अभिषेक वर्मा ने जीता सिल्वर मेडल
पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के अभिषेक वर्मा भी सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. ये भारत के लि चौथा मेडल था. 

टारगेट के पास पंहुचे कोरिया के कोच मचा बवाल
ज्योति सुरेखा वेनाम  के फाइनल के दौरान कोरिया के कोचिंग स्टॉफ ने काफी बवाल काटा. भारतीय कोच ने बताया कि तीर पूरी तरह से 10 अंक से दूर था. सभी कोरियाई कोच इसके बाद जज पर दबाव बनाने के लिए टारगेट के पास चले गए जिसकी नियमों के अनुसार स्वीकृति नहीं होती. विश्व तीरंदाजी के नियमों के अनुसार यह जज का फैसला होता है और इसका विरोध नहीं किया जा सकता.

ज्योती ने सिंगल्स और मिश्रित दोनों कैटेगिरी में गोल्ड मेडल जीता है. युवा खिलाड़ी ऋषभ यादव के साथ मिलकर उन्होंने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भी जीत हासिल की. ससे पहले 19 साल के ऋषभ यादव ने बुधवार को एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा और अमन सैनी के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. एशियाई चैंपियनशिप में पदार्पण करते हुए यादव ने व्यक्तिगत रैंकिंग दौर में अपने मार्गदर्शक वर्मा को पछाड़ते हुए भारतीय तीरंदाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मिश्रित टीम स्पर्धा में जगह बनाई. कोरिया के खिलाफ भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में चार तीर में दो बार ही 10 अंक जुटा सकी.

तीसरे दौर में कोरियाई तीरंदाजों के दो बार नौ अंक जुटाने के बाद भारतीय जोड़ी को सभी निशाने 10 अंक पर लगाने थे लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. भारतीय जोड़ी ने चार में से तीन प्रयास में 10 अंक जुटाए लेकिन कोरियाई टीम ने एक अंक के अंतर से स्वर्ण पदक जीत लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: