विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

Olympic Games Paris 2024: रूस -यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के कारण भारतीय एथलेटिक्स टीम की तैयारियां को लग सकता है झटका- रिपोर्ट

Paris Olympic 2024, भारतीय एथलेटिक्स टीम की तैयारी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद से प्रभावित हुई, जिसका असर खिलाड़ियों पर भी पड़ सकता है.

Olympic Games Paris 2024: रूस -यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के कारण भारतीय एथलेटिक्स टीम की तैयारियां को लग सकता है झटका- रिपोर्ट
Paris Olympic 2024

Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम की तैयारियों को झटका लगा है. दरअसल, भारतीय एथलेटिक्स टीम की तैयारी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद से प्रभावित हुई . टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक जाने वाले एथलेटिक्स दल से जुड़े रूस के दो विदेशी कोच और एक मसाजर को अभी भी पेरिस खेलों की आयोजन समिति द्वारा दिए जाने वाला ओलंपिक पहचान और मान्यता कार्ड (OIAC) नहीं मिली है. पेरिस की यात्रा से पहले, एथलीटों और कोचों को एक प्री-वैलिड कार्ड (PVC) दिया जाता है, जो वैध पासपोर्ट के साथ फ्रांस में उनके प्रवेश दस्तावेज के रूप में कार्य करता है. पेरिस पहुंचने पर, OIAC कार्ड को मान्य किया जाता है, जो उन्हें खेलों के दौरान प्रतियोगिता स्थलों और अन्य सेवाओं तक पहुंचने में मदद करती है. 

भारत के मामले में, रूसी तातियाना सिबिलेवा (रेस वॉकिंग कोच), डेनिस कपुस्टिन (जंप्स कोच), महिला मालिशिया एमिरा किसेलेवा अपने मान्यता कार्ड की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं . जैसा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा अनिवार्य किया गया है - जिसमें कहा गया है कि रूसी और बेलारूसी एथलीटों, कोचों, सरकारी और राज्य के अधिकारियों को खेलों के लिए प्रतिस्पर्धा करने, आमंत्रित करने या मान्यता देने की अनुमति तभी दी जा सकती है "जब वे युद्ध का सक्रिय रूप से समर्थन नहीं करते हैं या किसी भी देश की सेना या राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र के लिए काम नहीं करते हों.

Latest and Breaking News on NDTV

पेरिस ओलंपिक में भारत : मनु और बैडमिंटन खिलाड़ी चमके, हॉकी में जीत के साथ आगाज
मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में भारत के अभियान के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बैडमिंटन में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी . चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने भी पहला मुकाबला जीता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com