विज्ञापन

'मुझे जहर दिया गया', जोकोविच का दावा, ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले बड़ा विवाद

Novak Djokovic Big Statement: साल के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के आगाज से पहले नोवाक जोकोविच ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मुझे मेलबर्न के होटल में जो खाना दिया गया उसमें मुझे जहर मिला हुआ था.

'मुझे जहर दिया गया', जोकोविच  का दावा, ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले बड़ा विवाद
Novak Djokovic

Novak Djokovic Big Statement: साल के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से ठीक पहले दुनिया में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने एक ऐसा दावा किया है जिसे लेकर खेलों की दुनिया सकते में आ गई है. जोकोविच ने 2022 में हुए विवाद को और हवा दी है. जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 से पहले गलत जानकारी मुहैया कराने की वजह से हिरासत में लिया गया और फिर उनका वीजा वीजा रद्द कर उन्हें वापस अपने देश भेज दिया गया था. इस दौरान मेलबर्न के ही एक होटल में उनपर कानूनी कार्रवाई होती रही. जोको ने दावा किया है कि तभी उन्हें जहर भी दिया गया था. 

कोविड-19 के दौरान जोको के साथ विवाद

कोविड के दौरान पूरी दुनिया की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में भी कोविड-19 को लेकर कड़े नियमों का पालन करवाया जा रहा था. लेकिन जोको ने टूर्नामेंट खेलने से पहले वैक्सीन नहीं लेकर ऑस्ट्रेलिया के नियमों का पालन नहीं किया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट होना पड़ा. 

कब, कहां दिया गया जहर

37 साल के सर्बियाई स्टार जोको ने GQ (गोल्ड क्वेस्ट मैग्ज़ीन) से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि मुझे मेलबर्न के होटल में जो खाना दिया गया उसमें मुझे जहर मिला हुआ था. मेरे खाने में ऊंचे स्तर का मेटल मिला था. हैवी मेटल. बगुत ऊंचे लेवल की लीड और मर्करी.'

जोको ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से लौटकर उन्हें भयंकर बुखार हुआ था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी आई थी. उन्होंने बताया कि अपने देश सर्बिया आने के बाद उन्होंने कुछ टेस्ट कराए थे जिसमें उनके अंदर लीड और मर्करी जैसे मेटल पाए गए. जोको ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेला और एक और ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने से चूक गए थे. 

'अब टेनिस पर फोकस करना चाहता हूं'

जोको की नजर 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है. 2023 में उन्होंने वापसी करते हुए 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था. जोकोविच ने ये भी कहा, 'पिछली कुछ दफा से जब मैं ऑस्ट्रेलिया में आता हूं और पासपोर्ट कंट्रोल से पास जाता हूं तो मुझे पुरानी यादें याद आ जाती हैं. इमिग्रेशन से जाते हुए मैं अभी भी असहज महसूस करता हूं.' 

वैसे ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने अबतक जोको के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जोको ने कहा कि अब वो टेनिस पर फोकस करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 12 जनवरी को सोमवार से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें- 'पूरा देश पटाखे फोड़ता है...', प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, VIDEO में देखें क्या हुई बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com