Bajrang Punia urges to restart wrestling activities: ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने शनिवार को खेल मंत्रालय से अनुरोध किया कि देश में कुश्ती गतिविधियां फिर शुरू कराई जायें क्योंकि पेरिस ओलंपिक में सात महीने ही रह गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक की तैयारियों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन के बाद से देश में पिछले कई महीने से कुश्ती ठप पड़ी है.
डब्ल्यूएफआई के नये पदाधिकारियों के चुनाव के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ क्योंकि खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की अध्यक्षता वाली पैनल को निलंबित कर दिया जिसने राष्ट्रीय अंडर 15 और अंडर 20 चैम्पियनशिप का ऐलान करके अपने ही संविधान का उल्लंघन किया था. बजरंग ने एक्स पर लिखा,"पिछले कई महीने से कुश्ती गतिविधियां बंद पड़ी है. कोई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या शिविर भी आयोजित नहीं किया गया."
पिछले कई महीना से कुश्ती का कामकाज ठप है. न कोई नेशनल हुआ है और न ही खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कैम्प लगे हैं. 7 महीने बाद ओलंपिक खेल भी हैं लेकिन कोई भी ओलंपिक के लिए गंभीर नहीं दिख रहा जबकि पिछले चार ओलंपिक्स में कुश्ती ने लगातार चार मेडल दिए हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 30, 2023
खेल मंत्रालय से निवेदन…
संजय सिंह के अध्यक्ष बनने पर अपना पद्मश्री सम्मान लौटाने वाले बजरंग ने कहा,"सात महीने बाद ओलंपिक है लेकिन कोई गंभीरता से नहीं ले रहा. कुश्ती ने पिछले चार ओलंपिक में हमें लगातार पदक दिये हैं." उन्होंने कहा,"मैं खेल मंत्रालय से अनुरोध करता हूं कि कुश्ती गतिविधियां जल्दी शुरू कराई जाये ताकि खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रहे."
बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था. हाल के दिनों में, पहलवानों के कई विरोध प्रदर्शनों ने केंद्र का मंच ले लिया क्योंकि साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया, जबकि विनेश फोगट ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र में अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस करने का फैसला किया.
बता दें, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक तथा विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न लगाए हैं. यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहा है. हाल ही में कुश्ती संघ के चुनाव करवाए गए थे जिसमें बृज भूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह के पैनल ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद साक्षी मलिका ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था.
इसके बाद बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री सम्मान लौटाने का फैसला लिया. हालांकि, इसके बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को निलंबित करने का फैसला लिया था और एक एडहॉक कमेटी का गठन करके उसको जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद विनेश फोगाट ने अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस देने का फैसला किया. बीते दिन ही भारतीय कुश्ती महासंघ ने अपना कार्यालय पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास से हटाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: 'अब मेरा कुश्ती...' पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण ने WFI के निलंबन के बाद कर दिया यह बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें:NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं