रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अप्रत्याशित रूप से अपनी शादी की तस्वीरें डालकर पूरे देश को हैरान करने वाले टोक्यो ओलिंपिक्स के गोल्ड मेडल विजेता और पेरिस ओलिंपिक्स के सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पत्नी हिमानी मोर (Himani Mor) को लंबे वक्त से जानते थे. नीरज और हिमानी ने दोस्ती निभाई, लेकिन किसी को भी अपने रिश्ते की हवा नहीं लगने दी. दोनों अपने कमिटमेंट पर टिके रहे और सात फेरों में बंधकर ही रहे. चलिए आप दोनों के जीवन से जुड़े उन पहलुओं के बारे में जान लीजिए, जिनके बारे में आपको पता नहीं ही चला होगा.
केसे मिले नीरज-हिमानी?
सूत्र ये भी बताते हैं कि नीरज और हिमानी पहली बार एक स्पोर्ट्स कैंप में मिले थे. हिमानी टेनिस की खिलाड़ी रही हैं. बतौर टेनिस खिलाड़ी हिमानी ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप' में हिस्सा ले चुकी हैं और AITA- ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के मुताबिक उनकी नेशनल रैंकिंग सिंगल्स में 42 और डबल्स में 27 तक गई है.
हिमानी के परिवार में भी खेल की परंपरा
हिमानी के पिता चांदराम हरियाणा स्टाइल कबड्डी या लंबी कबड्डी टीम में भारत के कप्तान रहे हैं. चाचा रमेश मोर पहलवान हैं और रेलवे में काम करते हैं. चचेरे भाई प्रवीण मोर बॉक्सर हैं और रेलवे में काम करते हैं, जबकि हिमानी के सगे भाई हिमांशु खेल कोटे से ही वायुसेना में नौकरी करते हैं.
नीरज-हिमानी का परिवार
स्टार जैवलिन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले हैं, तो वहीं हिमानी मोर सोनीपत के लडसोली गांव की रहने वाली हैं. नीरज के माता-पिता सरोज देवी और सतीश चोपड़ा खेती-किसानी से जुड़े हैं. नीरज के परिवार के बारे में सब जानते हैं, तो हिमानी के पिता चांदराम मोर हाल ही में बैंक से रिटायर हुए हैं, जबकि मां मीना मोर सरकारी विद्यालय में टीचर हैं.
हिमानी की पढ़ाई-लिखाई
खबरों के मुताबिक हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय में मिरांडा हाउस की छात्रा के तौर पर पूरा किया. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विज्ञान एंड फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने अमेरिका के साउथईस्टर्न लुसियाना यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ाई. इसके अलावा 2022 में हिमानी फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में वॉलंटियर असिस्टेंट कोच भी रहीं. हिमानी ने बारहवीं तक की पढ़ाई अपने भाई के साथ सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल में की.
भारत में शादी की ख्वाहिश- ऐसे हुई शादी
नीरज भारत में ही शादी करना चाहते थे. काफी समय से प्लानिंग चल रही थी. लेकिन दोनों परिवार इसे निजी फंक्शन की तरह रखना चाहता था. इसलिए हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक रिसॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह नीरज-हिमानी की शादी संपन्न हुई. दोनों परिवारों के कोर मेंबर्स को मिलाकर कुल 70 से कम लोग इस शादी में इकट्ठा हुए.
14, 15 और 16 जनवरी तक चले शादी के फंक्शन के बाद नीरज-हिमानी हनीमून के लिए विदेश चले गए. टोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रचते हुए सबको चौंकाने वाले चैंपियन नीरज ने X पर अपने ट्विटर हैंडल से सफेद परिधान में शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं