विज्ञापन

Exclusive: मेडल की क्वालिटी पर मनु भाकर ने दिल खोलकर की बातचीत, जानें क्या कुछ कहा

Manu Bhaker Exclusive Interview: खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के बाद महिला निशानेबाज मनु भाकर ने NDTV के साथ खास बातचीत की है.

मेडल की क्वालिटी पर मनु भाकर ने दिल खोलकर की बातचीत

Manu Bhaker Exclusive Interview: देश की होनहार बेटी मनु भाकर ने पिछले साल संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में अपनी उम्दा निशानेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया था. जिसके लिए उन्हें आज (17 जनवरी 2025) राष्ट्रपति भवन में खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. खास मौके पर उन्होंने NDTV के साथ बातचीत करते हुए अपने दिल की भावनाएं जाहिर की हैं. इसके अलावा उन्होंने कई दिलचस्प सवालों का जवाब भी दिया है. 

हमारे संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि आपके पास करीब 48 मेडल हैं. आगे आप कहां तक इसे लेकर जाना चाहती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सर मैं गिनती नहीं करती हूं. मेरी मैथ (हंसते हुए) भी कुछ खास नहीं है. आगे भी मेहनत करती रहूंगी. स्पोर्ट्स मेरा जुनून है. शूटिंग मुझे खुशी प्रदान करती है. मेरी इच्छा है कि जितना लंबा हो सके मैं उतना अच्छा प्रदर्शन करती रहूं और मेडल जीतती रहूं.'

इसके अलावा उनके मेडल के कलर पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'दरअसल, समस्या ये है कि जैसे ही हमको मेडल मिले थे. उसके दो तीन दिन बाद उनके ऊपर की लेयर निकली शुरू हो गई थी. मेरे हिसाब से ओलंपिक के जो मेडल होते हैं. वह लाइफ टाइम अच्छी लगने वाली चीज है. इसके साथ आपकी बहुत बड़ी मेमोरी जुड़ी होती है. एक एथलीट के लिए इससे बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती है. उनकी गुणवत्ता अच्छी होनी बेहद जरुरी है. अगर IOC चेंज करा रही है तो उन्होंने बहुत बेहतरीन निर्णय लिया है.  भारत और भारत के अलावा कई सारे देशों के एथलीट ने इसपर कंप्लेन किया है. इस मसले पर काफी लोग परेशान भी हैं.'

मनु भाकर से हमारे संवाददाता ने जब आखिर में पूछे कि फिलहाल आपका सबका बड़ा टूर्नामेंट क्या है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा टूर्नामेंट फिलहाल वर्ल्ड कप है. अगले साल एशियाई खेल और वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं.' 

यह भी पढ़ें- Khel Ratna Award: मनु भाकर, डी गुकेश को मिला खेल रत्न, ओलंपिक में परचम लहराने वाले एथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com