![Vinesh Phogat: "मैंने कहा था कि...", वो एक रणनीति जिसने विनेश फोगाट को दिलाया 'गोल्डन' दांव के लिए टिकट, कोच महावीर फोगाट का खुलासा Vinesh Phogat: "मैंने कहा था कि...", वो एक रणनीति जिसने विनेश फोगाट को दिलाया 'गोल्डन' दांव के लिए टिकट, कोच महावीर फोगाट का खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2024-08/6fmm28v8_vinesh-phogat_625x300_07_August_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Wrestling Final Match: विनेश ने मंगलवार को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी और यूक्रेनी ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. हरियाणा की शान 29 वर्ष की विनेश फोगाट ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5.0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक (Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Final Match) जीतने की ओर कदम रख दिया. बड़े उलटफेर करके पेरिस ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट के चाचा और जाने माने कोच महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने उसे रणनीति को लेकर सलाह दी थी.
विनेश फोगाट को लेकर कोच महावीर फोगाट ने कहा
द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त फोगाट (Coach Mahavir Phogat on Vinesh Phogat Win) ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ जापान की लड़की (युइ सुसाकी) बहुत अच्छी पहलवान है जो मैट पर किसी से नहीं हारी. मैंने कहा था कि यह मुकाबला जीतने वाला स्वर्ण का दावेदार होगा और विनेश ने अपनी दृढता और जज्बे से इसे जीत लिया.'' उन्होंने कहा ,‘‘ विनेश ने अच्छा बचाव और आक्रमण किया . उसे डेंजर जोन में लाकर चित किया . मैने उसके साथ वहां गए हरविंदर से कहा था कि जापानी प्रतिद्वंद्वी की पैर पर हमला करने की रणनीति पर ध्यान देना ताकि बचाव अच्छा हो सके . उसने यही किया .'' उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले ओलंपिक में भी उसे पदक की उम्मीद थी और इस बार वह निराश नहीं करेगी.''
![Add image caption here Add image caption here](https://c.ndtvimg.com/2024-08/fa7kub0g_phogat_625x300_07_August_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
Vinesh Phogat Historic Win
पेरिस में जहां एक तरफ विनेश फोगाट कुश्ती में अपना दमखम दिखा रही हैं, वहीं विनेश की जीत के लिए करनाल के कुश्ती खिलाड़ी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं. करनाल के कर्ण स्टेडियम में कुश्ती खिलाड़ियों ने विनेश के लिए प्रार्थना की और उम्मीद जताई की विनेश दीदी गोल्ड मेडल जीतेंगी. विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की रेसलर को मात दी. क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर को हराया. यूक्रेनी ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5.0 से हराया. ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनकर इतिहास रचने वाली विनेश अब चैंप-डे-मार्स एरिना में मैट बी पर संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से रात 9:45 बजे पर भिड़ेंगी.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं