Javelin Throw Final Live Streaming: पेरिस ओलंपिक में भारत ने अबतक जरुर 3 मेडल अपने नाम किए हैं, लेकिन उसके खाते में ये तीनों के तीनों पदक ब्रांज के रूप में आए हैं. देश को अब भी अपने पहले गोल्ड और सिल्वर मेडल की दरकार है. लोगों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह उम्मीद थी कि कोई एथलीट देश को गोल्ड मेडल दिलाए या ना दिलाए. यह कमी नीरज चोपड़ा जरुर पूरी कर देंगे.
फैंस के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा मैदान में जलवा बिखरने के लिए आज तैयार हैं. फाइनल मुकाबले में वह कब कहां और कितने बजे मैदान में दमखम दिखाएंगे. वह कुछ इस प्रकार है-
नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 का कब खेलेंगे फाइनल?
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला गुरुवार (8 अगस्त) को खेला जाएगा. खेल प्रेमी देश में इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे से देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला?
भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 के करीब सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के कई चैनल पर प्रसारित हो रहे हैं. खेल प्रेमी घर पर बैठकर इन मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं. फैंस अंग्रेजी में ओलंपिक मुकाबले को देखने के लिए स्पोर्ट्स 18 (1) और स्पोर्ट्स 18 (1 HD) का चुनाव कर सकते हैं. वहीं हिंदी में देखने के लिए स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 (2) पर जा सकते हैं.
फ्री में कैसे देखें नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला?
अगर आप नीरज चोपड़ा के मुकाबले को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जिओ सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा के लिए गोल्ड की राह में ये 3 खिलाड़ी है रोड़ा, 'गोल्डन बॉय' को मिलेगी कांटे की टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं