Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है. 41 साल में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. भारतीय महिला टीम ने अपने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीते थे, जबकि 3 में उसे हार मिली थी. लेकिन इसके बाद भी महिला टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हुआ. दरअसल भारत की किस्मत ब्रिटेन आयरलैंड के परिणाम पर टिकी थी. जैसे ही ब्रिटेन जीता, भारत अंतिम 8 में पहुंच गया.पूल ए में भारतीय टीम 5 मैचों में 2 जीत और 6 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही और क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम बनी. अब भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ होगा.
Intezaar ki ghadiyan khatam!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2021
The Indian Women's Hockey Team advance to the Quarter-Finals of #Tokyo2020.#HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/IlEeoBO2QD
प्रत्येक पूल से चोटी की चार टीमें नाकआउट दौर में पहुंचती हैं. भारतीय महिला टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में मास्को ओलंपिक में रहा जहां वह सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन आखिर में उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था.भारत को भले ही अंतिम आठ में पहुंचने के लिये ग्रेट ब्रिटेन की जीत की जरूरत थी लेकिन कोई भी वंदना कटारिया से श्रेय नहीं ले सकता जिन्होंने सुबह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में ऐतिहासिक हैट्रिक बनायी.
Women #Hockey :
— India_AllSports (@India_AllSports) July 31, 2021
India will take on 3 time Olympic Champions Australia in QF on 2nd Aug. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/hEX1staB5k
वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा. दक्षिण अफ्रीका के लिये टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे, भारत को स्पर्धा में बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था. भारतीयों ने पहले मिनट से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. मैच के पहले दो मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा .
Tokyo Olympics में गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भाई ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंचे
भारतीय कप्तान रानी (Rani Rampal)ने मैच के बाद कहा ,‘‘ आज का मैच बहुत कठिन था. दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी. उन्होंने अपने मौके भुनाये. हम डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा ‘‘हमने काफी गोल दे दिये । हम इससे ज्यादा गोल कर सकते थे. हमें यह मैच हर हालत में जीतना था और हम जीते. उन्होंने कहा ,‘‘इन हालात में खेलना आसान नहीं है, पिच पर 35 डिग्री से अधिक तापमान था और उमस भी.
VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं