
भारतीय महिला हॉकी टीम ने वीरवार को यहां हॉकी महिला विश्व कप में नामीबिया को 7-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. यह भारतीय टीम की पूल सी में लगातार तीसरी जीत थी. टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पूल डी में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारतीय टीम ने पहले पोलैंड को 5-4 से और फिर अगले मैच में अमेरिका को 7-3 से मात दी. भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू में ही दो गोल कर नामीबिया को बिना समय लगाये ‘बैकफुट' में पहुंचा दिया. उप-कप्तान महिमा चौधरी ने तीसरे मिनट में गोल दागा और एक मिनट बाद ही दीपिका सोरेंग ने बढ़त दोगुनी कर दी.
Mahima shares her emotions post-interview, reflecting on the team's triumph with 3 consecutive wins.#IndiaVsNamibia #HockeyIndia #Hockey5s #IndiaKaGame #IndianWomensTeam@CMO_Odisha @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/yHfdtTyJMn
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2024
पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ लेकिन यह साफ था कि भारतीयों ने मैच में दबदबा बनाया हुआ था. नामीबिया ने मैच का पहला गोल दूसरे हाफ में जिवांका क्रुगर (18वें) की बदौलत किया, लेकिन भारत ने महिमा चौधरी (19वें) के दूसरे गोल से बढ़त 3-1 कर दी. इसके बाद दो मिनट के अंदर रूताजा दादासो पिसाल (22वें) और अक्षता अबासो ढेकाले (23वें) ने गोल दाग दिये. दीपिका ने भी 26वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 6-1 कर दिया. अजमिना कुजुर (28वें) ने भी भारत के लिए एक गोल किया। जिसके बाद अंथिया कोएत्जी (30वें) ने नामीबिया के लिए दूसरा गोल किया लेकिन यह काफी नहीं था.
7⃣ for a reason
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2024
Indian Women's Team registers their third win in a row.
An astounding 7-2 win against Namibia has taken us to the top of Pool C and also on top of Goal scoring charts with a total of 19 goals in 3 games.
India 🇮🇳 7 - Namibia 🇳🇦 2
Goal Scorers:
3' 19'… pic.twitter.com/mLMpDDAaUE
इससे पहले मरियाना कुजूर और दीपिका सोरेंग के दो दो गोल की मदद से भारत ने पूल सी के दूसरे मैच में अमेरिका को 7-3 से हराया. भारत के लिये महिमा चौधरी ( 17वां मिनट ), मरियाना कुजूर ( 20वां और 22वां ), दीपिका सोरेंग ( 23वां और 25वां ), मुमताज खान ( 27वां ) और अजमिना कुजूर ( 29वां ) ने गोल दागे. अमेरिका के लिये जैकलीन समफेस्ट (चौथा , 18वां ) और कप्तान लिनीया गोंजालेस ( 14वां ) ने गोल किया. समफेस्ट ने रिवर्स शॉट पर अमेरिका को बढत दिलाई जबकि कप्तान लिनीया ने दूसरा गोल करके भारतीय खेमे में खलबली बचा दी.
दूसरे हाफ में भारतीयों ने जवाबी हमले बोलकर दबाव बनाया और महिला ने 17वें मिनट में पहला गोल कर दिया. अमेरिका के लिये अगले ही मिनट समफेस्ट ने दूसरा गोल किया. इसके बाद से भारतीयों ने लगातार गोल दागे. मरियाना ने 20वें और 22वें मिनट में गोल करके भारत को बराबरी दिलाई. इसके बाद दीपिका के गोल से भारत ने बढ़त बना ली. दीपिका ने 25वें मिनट में एक और गोल किया. मुमताज और अजमिना ने एक एक गोल करके अमेरिका की हार तय कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं