विज्ञापन

Hockey: मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया वीमेन एशियन हॉकी चैंपियनशिप का उदघाटन, भारत का विजयी अभियान शुरू

Women Asian hockey Championship: भारत ने सोमवार को खेले गए अपने पहले मैच में मलेशिया को हराकर जीत के साथ शुरुआत की

Hockey: मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया वीमेन एशियन हॉकी चैंपियनशिप का उदघाटन, भारत का विजयी अभियान शुरू
women asian hockey championship: मलेशिया के साथ मैच की तस्वीर
नालंदा (बिहार):

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में नव निर्मित हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी-2024 का उद्घाटन किया. हॉकी इंडिया और बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह टूर्नामेंट 20 नवंबर तक चलेगा. भारत के अलावा चीन, थाईलैंड,मलेशिया,दक्षिण कोरिया और जापान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन से पहले सोमवार को जापान और कोरिया तथा चीन और थाईलैंड के बीच दो मुकाबले खेले गए.

उद्घाटन के बाद भारत ने अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया के खिलाफ की. भारत अपना दूसरा मैच 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगा और फिर 14 नवंबर को थाईलैंड से भिड़ेगा. मेजबान टीम का सामना 16 नवंबर को चीन से होगा जबकि टीम पूल चरण का अपना अंतिम मैच जापान के खिलाफ 17 नवंबर को खेलेगी.

भारत ने उद्घाटक मैच जीता

शुरू हुए चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने विजयी आगाज शुरू करते हुए पहले मैच मैच में मलेशिया को हरा दिया. भारत ने अपना मैच 4-0 से जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में संगीता कुमारी ने दो गोल किए, जबकि प्रीति और उदिता ने एक-एक गोल किया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com