विज्ञापन

गुकेश ने सुपर यूनाइटेड में रैपिड इवेंट जीतकर रचा इतिहास, ग्रैंड चेस टूर में खिताब जीतने की ओर

D Gukesh wins SuperUnited Rapid in Croatia! गुकेश ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर के सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ में शीर्ष स्थान और रैपिड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया

गुकेश ने सुपर यूनाइटेड में रैपिड इवेंट जीतकर रचा इतिहास, ग्रैंड चेस टूर में खिताब जीतने की ओर
Gukesh created history in Zagrab
  • गुकेश ने ज़ाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर के सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ में शीर्ष स्थान हासिल किया
  • 19 वर्षीय गुकेश ने रैपिड खिताब जीतकर ग्रैंड शतरंज टूर 2025 का हिस्सा बन गए
  • गुकेश ने कुल 18 में से 14 अंक प्राप्त किए, जिसमें पांच लगातार जीत शामिल हैं
  • उन्होंने रैपिड वर्ग में छह जीत, एक हार, और दो ड्रॉ खेले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gukesh created history in Zagrab: गुकेश ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर के सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ में शीर्ष स्थान और रैपिड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया और वह अब ग्रैंड शतरंज टूर 2025 का हिस्सा हैं.  19 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अंकों के अंतर से यह उपलब्धि हासिल की. दूसरे दिन लगातार पांच जीत के बाद गुकेश ने तीसरे दिन दो ड्रॉ खेले और आखिरकार वेस्ले को हराकर कुल 18 में से 14 अंक हासिल किये. उन्होंने रैपिड वर्ग में कुल छह जीत, एक हार (पोलैंड के डूड़ा जान-क्रिज्सटॉफ के खिलाफ) और दो ड्रॉ खेले. रैपिड वर्ग में प्रत्येक जीत के लिए दो अंक मिलते हैं, जिससे भारतीय दिग्गज को अब डूड़ा पर अच्छी बढ़त मिल गई है, जिसने दिन की पहली दो बाजियां ड्रॉ खेली थी.

गुकेश के लिए दिन की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाड़ी अनीश गिरी के खिलाफ ड्रॉ से की. क्रोएशिया के इवान सारिक के खिलाफ उनका 87 चाल का मैराथन मुकाबला भी बराबरी पर छूटा. वेस्ले सो के खिलाफ गुकेश की पकड़ कमजोर हो रही थी लेकिन अमेरिका के खिलाड़ी ने एक रणनीतिक गलती की और गुकेश इस मौके को भुनाकर 36 चाल में जीत दर्ज करने में सफल रही.

टूर्नामेंट में भाग ले रहे दूसरे भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद ने सातवें दौर में सारिक को हराया और वेस्ले के साथ ड्रॉ खेला. डूड़ा के खिलाफ उनका मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. विश्व चैंपियन डी गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर के सुपर यूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के नौवें और अंतिम दौर में अमेरिका के वेस्ले सो पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया.

आगे 18 ब्लिट्ज राउंड के साथ, सभी की निगाहें गुकेश और Praggnanandhaa हैं जो फिर से शतरंज की दुनिया मे भारत का दबदबा बढ़ाने को  तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com