
वीरवार को गुड़गांव में पिता द्वारा प्रदेश स्तर की अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की हत्या से पूरा देश स्तब्थ है. मामले की हो रही जांच के बीच अभी तक यही सामने आया है कि पिता के साथ राधिका का अकादमी बंद करने को लेकर विवाद चल रहा था. और इसी मुद्दे पर तैश में आकर पिता बेटी पर कई राउंड फायर किए, जो बेटी की मौत की वजह बन गए. इस घटना पर देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने निराशा जताई है. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में चोपड़ा ने परिवारों से एक-दूसरे का सहयोग और समर्थन करने की अपील की, जिससे दोबारा इस तरह की घटना न हो.
नीरज ने कहा, 'मैं पहले भी इस घटना के बार में लोगों से बात कर रहा था. हमारे पास हरियाणा से महिला खिलाड़ियों के कई शानदार उदाहरण हैं, जिन्होने देश का बहुत ही ज्यादा नाम रोशन किया है. परिवारों में आपको एक-दूसरे का सहयोग और समर्थन करना चाहिए. और जो भी महिलाएं अच्छा कर रही हैं, उन्हें आदर्श माना जाना चाहिए'.
इससे पहले गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया, 'घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. तब पता चला कि सेक्टर-57 की रहने वाली मृतक लड़की का नाम राधिका है और उसकी उम्र 25 साल है. बाद में पुलिस लड़की के घर पहुंची और मालूम हुआ कि राधिका टेनिस खिलाड़ी थीं और वह टेनिस अकादमी चलाती थी.' पुलिस ने आगे कहा, 'राधिका के पिता दीपक यादव ने उसे गोली मारी और पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.. पूछताछ करने के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पिता की उम्र करीब 49 साल है.' पुलिस ने बताया, 'प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि मतृक राधिका टेनिस अकादमी चलाया करती थीं और इस वजह से उनके पिता उनसे से नाराज थे. पिता ने बेटी से कई बार अकादमी न चलाने को कहा था. इसी बात को लेकर दीपक ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. राधिका राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं. अपराध में इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं