भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को पचाना मुश्किल है लेकिन टीम को आगे बढना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय उपकप्तान ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, “इतने बड़े अंतर से मिली हार को पचाना मुश्किल है.''
उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम इस प्रदर्शन से निराश है लेकिन इस कड़वी हार को भुलाकर आगे बढना जरूरी है. जैसे मुख्य कोच ने कहा है कि हम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का ऊर्जा और लय में मुकाबला नहीं कर सके.''
हरमनप्रीत ने कहा, “इन खेलों से हमने कई सबक लिए हैं जिन पर काम करना होगा. हम दो सप्ताह बाद शिविर में लौटने पर हर मैच का आकलन करेंगे और नए सिरे से शुरूआत करेंगे.”
* ‘एशिया कप 2022 से दिखेगा Virat Kohli का वर्जन 2.0', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा
हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में नौ गोल दागे और सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में वेल्स के जेरेथ फर्लोंग के बाद दूसरे स्थान पर रहे.
उन्होंने कहा, “निजी तौर पर मेरे लिए ये खेल अच्छे रहे. कोरोना महामारी के बाद पहली बार हम इतने दर्शकों के सामने खेल रहे थे और काफी भारतीय भी मैच देखने आये थे.”
उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी भी बर्मिंघम आई थी और पहली बार मुझे किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए स्टेडियम में उसने देखा. यह राष्ट्रमंडल खेलों में मेरा पहला पदक है तो मेरे लिए ये खेल खास थे.”
भारतीय टीम अब अक्टूबर में FIH प्रो लीग खेलेगी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं