विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

उरुग्वे के स्टार ने कोपा अमेरिका में खोया अपना आपा, फैंस के ऊपर कर दी घूसों की बारिश, VIDEO

Darwin Nunez and other Uruguay players Loses Cool: डार्विन नुनेज के साथ उनके कुछ साथी खिलाड़ियों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें कोलंबियाई प्रशंसकों के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. 

उरुग्वे के स्टार ने कोपा अमेरिका में खोया अपना आपा, फैंस के ऊपर कर दी घूसों की बारिश, VIDEO
उरुग्वे के स्टार ने खोया आपा

Darwin Nunez and other Uruguay players Loses Cool: कोपा अमरीका 2024 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला कोलंबिया और उरुग्वे के बीच आज (11 जुलाई) अमरीका के उत्तरी कैरोलिना में खेला गया. रोमांच के पराकाष्ठा तक पहुंचे मुकाबले में कोलंबियाई टीम बाजी मारने में कामयाब रही. जेफरसन लेमा की करिश्माई गोल के बदौलत कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से मात दिया. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है. 

निराशाजनक हार के बाद लिवरपूल की तरफ से जलवा बिखरने वाले डार्विन नुनेज के साथ उनके कुछ साथी खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें कोलंबियाई प्रशंसकों के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. 

वायरल हो रहे फुटेज में उरुग्वे के स्ट्राइकर नुनेज को कोलंबिया से मिली हार के बाद चार्लोट बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सीट पर छलांग लगाकर पहुंचते हुए देखा जा सकता है. यहां उन्होंने आव देखा न ताव और फैंस के ऊपर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाने लगे. 

फैंस और खिलाड़ियों के बीच हाथपाई को देख कुछ देर बाद वहां सुरक्षाकर्मी पहुंचे. जिसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि करीब 80 से 100 उरुग्वे खेल प्रेमी मैच समाप्त हो जाने के बावजूद भी मैदान में उपस्थित रहे.

कोलंबिया के खिलाफ मिली यह हार उरुग्वे के लिए काफी निराशाजनक है. उरुग्वे की टीम अपने 16वें कोपा अमेरिकी खिताब के लिए पूरी जी जान झोंक के साथ खेल रही थी. हालांकि, उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी.

उरुग्वे का अगला मुकाबला शनिवार को कनाडा के साथ है. अगर यहां उसे जीत मिलती है तो वह तीसरे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का समापन करेगी.

यह भी पढ़ें- लामिन यमल ने यूरो कप 2024 में रचा इतिहास, फ्रांस को रौंदकर फाइनल में पहुंची स्पेन, एमबाप्पे का नहीं दिखा जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: