विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

CWG 2022 दिन 8 Update: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022)  का आठवां शुक्रवार का दिन पूरी तरह से भारतीय पहलवानों के नाम रहा. पहलवानों ने मिलकर अलग-अलग वर्गों में मिलकर "गोल्डेन हैट्रिक" लगा दी. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने पुरुष तो साक्षी मलिक ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में स्थिति और मजबूत कर दी, तो अंशू मलिका और दिव्या काकरान ने भी क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिको को मजबूत बनाने में पूरा-पूरा योगदान दिया. स्वर्णिम हैट्रिक की बात करें, तो 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इमाम को पटखनी देकर दिलाया. यह भारत का नौवां और कुल मिलाकर 24वां पदक रहा. दीपक से पहले साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिल दिया है. साक्षी ने  0-4 से पिछड़ने के बाद स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जो भारत का कुल 23वां पदक रहा. आठवें दिन भारत 9 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदकों को मिलाकर कुल 25 पदकों के साथ टेबल में एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

बहरहाल साक्षी से पहले मुकाबले में बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया है.शुरुआती राउंड में कुछ देर बाद ही बजरंग पूनिया ने कनाडा के 21 साल के मैक्नील के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. बजरंग का अनुभव युवा पहलवान पर खासा भारी साबित हुआ. दूसरे राउंड में भी बजरंग ने आक्रामक शुरुआत की. और भारतीय पहलवान एक स्पष्ट रणनीति के साथ मैट पर उतरे. लेकिन कनाडाई पहलवान ने दो अंक बटोरकर स्कोर को 4-2 कर दिया, लेकिन बजरंग ने पलटवार किया और स्कोर को 6-2 ले गए. और फिर स्कोर 7-2 भी हो गया और फिर आखिरी पलों में बजंरग ने स्कोर 9-2 करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. यह भारत का सातवां स्वर्ण और खेलों में कुल मिलाकर 22वां पदक रहा. 

इससे पहले अंशू मलिक मलिक ने 57 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता. अंशू के खिलाफ नाइजीरिया की एजेकुरोयी ओडुनायो ने पहले ही राउंड में 4-0 की बढ़त बनाकर खुद को स्वर्ण की दावेदारी में काफी आगे कर लिया. तीन मिनट के दूसरे राउंड में अंशू ने पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिर में ओडुनायो ने उन्हें एकतरफा साबित हुए मुकाबले में 7-3 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखवा दिया. अंशू के इस रजत के साथ ही भारत का यह खेलों में 21वां पदक रहा. छह स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य.  बाद में रात को दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भार वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर को हराकर कांस्य पदक आासनी से अपने नाम कर लिया

वहीं, एथलेटिक्स में पुरुषों की 4 x 400 मीटर रिले- भारत फाइनल में, राउंड 1 - हीट 2 जिसमें भारत के मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल वरियाथोडी और अमोज जैकब भारतीय टीम में थे, ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

बैडमिंटन- पुरुष एकल दौर में, किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के डुमिंडु अबेविक्रमा को 21 - 9, 21 - 12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु ने  भी राउंड ऑफ 16 का अपना मुकाबला 2-0 से जीत  लिया.

देखिए सभी LIVE UPDATE DAY 8 :  

आज भारतीय खिलाड़ियों और टीमों के मुकाबलों का शेड्यूल यहां देखें : 

बैडमिंटन: लक्ष्य सेन सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

भारत के उभरते स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलिया के विंग झियांग को सीधे गेमों में 21-9, 21-9 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है

दिव्या ने दिलाया कांस्य

दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भार वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर को हराकर कांस्य पदक आासनी से अपने नाम कर लिया

दीपक पूनिया ने भी दिलाया सोना
दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान को पटक कर दिलाया नौवां स्वर्ण, भारत को 24वां पदक मिला. दीपक ने 86  किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद इमाम को मात दी

 
CWG 2022: साक्षी को मिला सोना
फाइनल मुकाबले में कनाडाई पहलवान पहले तीन मिनट के राउंड में ज्यादार समय साक्षी मलिक पर भारी पड़ीं. साक्षी ने कोशिश जरूर की, लेकिन वह 0-4 से बढ़त गवां बैठी थीं, लेकिन दूसरे राउंड की शुरुआत में ही साक्षी ने कनाडाई पहलवान को चारों खाने चित कर दिया

कुश्ती में साक्षी मलिक ने दिलाया पदक
भारत को आठवां स्वर्ण पदक मिल गया है. साक्षी मलिका ने 62 किग्रा भार वर्ग में 0-4 से पिछड़ने के  बाद भारत को पदक से नवाज दिया
CWG 2022: बजरंग पूनिया को मिला स्वर्ण पदक

शुरुआती राउंड में कुछ देर बाद ही बजरंग पूनिया ने कनाडा के 21 साल के मैक्नील के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. बजरंग का अनुभव युवा पहलवान पर खासा भारी साबित हुआ. आखिर में पूनिया फाइनल मुकाबला आासनी से 9-2 से जीतने में सफल रहे

बजंरग पूनिया ने स्वर्ण पदक जीता

बजंरग पूनिया ने दिलाया सातवां स्वर्ण, भारत को मिला 22वां पदक
CWG 2022: 57 किग्रा महिला कुश्ती फाइनल: अंशू को मिला रजत
अंशू के खिलाफ नाइजीरिया की एजेकुरोयी ओडुनायो ने पहले ही राउंड में 4-0 की बढ़त बनाकर खुद को स्वर्ण की दावेदारी में काफी आगे कर लिया. तीन मिनट के दूसरे राउंड में अंशू ने पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिर में ओडुनायो ने उन्हें एकतरफा साबित हुए मुकाबले में 7-3 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखवा दिया.

CWG 2022: 57 किग्रा महिला कुश्ती फाइनल
अंशू मलिक ने 57 किग्रा कुश्ती में दिलाया रजत, भारत को मिला 21वां पदक
CWG 2022: 57 किग्रा महिला कुश्ती फाइनल
पहले राउंड के बाद नाइजीरिया की एजेकुरोयी ओडुनायो भारत की अंशू मलिक के खिलाफ 4-0 से आगे चल रही हैं
कुश्ती -86 किग्रा सेमीफाइनल-जीते
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 86 किग्रा कैटेगिरी के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में दीपक पुनिया और कनाडा के अलेक्जेंडर मूर के बीच मुकाबला जीतकर फाइनल में जीत चुके हैं
कुश्ती- बजरंग पुनिया- सेमीफाइनल-जीते
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा - सेमी-फ़ाइनल मुकाबले में बजरंग पुनिया कनाडा के खिलाड़ी जॉर्ज RAMM के खिलाफ थे औऱ फाइनल में जगह बना ली
कुश्ती- सेमीफाइनल में अंशु जीतीं
महिला फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा - सेमी फ़ाइनल में भारत की अंशु मलिक और श्रीलंका के बीच नेतमी पोरुथोटेज हुआ और एक मिनट में फाइनल में पहुंच चुकी है
कुश्ती- पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा - सेमी-फ़ाइनल
यह सेमीफाइनल मुकाबला जॉर्ज RAMM - बजरंग पुनिया के बीच खेला जाएगा
कुश्ती: दीपक पुनिया सेमीफाइनल में
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा - क्वार्टर फाइनल में, भारत के दीपक पुनिया ने सिएरा लियोन के शेकू कासेगबामा को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई
कुश्ती-अपडेट
चार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा), साक्षी मलिक (महिला 62 किग्रा), अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा), मोहित ग्रेवाल (पुरुष 125 किग्रा) सेमीफाइनल में हैं.
दिव्या काकरान- 68 किग्रा- हारीं
काकरान इस मुकाबले में नाइजीरिया के खिलाड़ी के सामने थीं. नाइजीरियन खिलाड़ी से दिव्या कारकान को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
बजरंग पुनिया क्वार्टर फाइनल मुकाबला- जीते
मॉरिशिस के खिलाड़ी के खिलाफ बजरंग बेहद ही सहज दिखाई दे रहे थे. एक ही मिनट में उन्होंने इस मुकाबले को जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली
कुश्ती-मोहित ग्रेवाल जीते
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 125 किग्रा - क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में मोहित ग्रेवाल एलेक्सियोस काउस्लीडिस के साथ मुकाबले में मोहित ने जीत हासिल कर ली है
बैडमिंटन: पीवी सिंधु की महिला एकल
हुसीना कोबुगाबे (युगांडा) के खिलाफ 16वें दौर की भिड़ंत चल रही है..
कुश्ती-मोहित ग्रेवाल
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 125 किग्रा - क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में मोहित ग्रेवाल एलेक्सियोस काउस्लीडिस के साथ मुकाबले में हैं
साक्षी मलिक ने जीतीं !!
साक्षी मलिक ने इंग्लैंड की केल्सी बार्न्स को हराकर महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया
अंशु मलिक सेमीफाइनल में
पहलवान अंशु मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सिमोनिडिस को 10-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंशु ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक मिनट के अंदर ही हरा दिया.
कुश्ती- महिला फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा - क्वार्टर-फ़ाइनल
अंशु मलिक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की आइरीन के साथ मुकाबला, अंशु मलिक ने शुरुआती कुछ ही सेंकड में 8 अंक अर्जित कर लिए थे. इसके बाद इन मुकबले में उनको जीत मिल गई
किदांबी जीते- बैडमिंटन : श्रीकांत QF में पहंचे
पुरुष एकल दौर में, किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के डुमिंडु अबेविक्रमा को 21 - 9, 21 - 12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
कुश्ती- महिला फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा - क्वार्टर-फ़ाइनल
अंशु मलिक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की आइरीन के साथ होगा
कुश्ती शुरू
भारतीय पहलवान थोड़ी ही देर में एक्शन में दिखाई देंगे, साक्षी मलिक और अंशु मलिक के मुकाबले कुछ ही देर में
टेबल टेनिस : शरत कमल जीते
पुरुष एकल - राउंड ऑफ़ 32 में शरत ऑस्ट्रेलिया के फिन लुउ को 0-4 से हरा दिया, ऑस्ट्रेलिया के लुउ उनके सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं पेश कर सके, बता दें कि लुउ की उम्र शरत से आधी थी
कुश्ती अपडेट
बैडमिंटन : पुरुष एकल - राउंड ऑफ़ 16
श्रीकांत नम्मलवार किदांबी - डुमिंडु अबेविक्रमा आमने-सामने, किदांबी ने पहला गेम 21-9 से जीता
कुछ ही देर में कुश्ती शुरू-देखिए ताजा अपडेट
टेबल टेनिस : शरत कमल मुकाबले में
पुरुष एकल - राउंड ऑफ़ 32 में शरत ऑस्ट्रेलिया के फिन लुउ के खिलाफ मुकाबले में बढ़त बनाए हुए हैं
एथलेटिक्स: एंसी सोजन बाहर !
एंसी सोजन 6.25 की छलांग के साथ 13वें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही
टेबल टेनिस: मनिका बत्रा और दीया पराग चितले क्वार्टर फाइनल में
मनिका बत्रा और दिया पराग चितले महिला युगल टीम सीधे गेमों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
कुश्ती शुरू होने में अभी और देर ..
अभी ताजा अपडेट आई है कि कुश्ती के मुकाबले शुरू होने में अभी और देर हैं अब कुश्ती भारतीय समय अनुसार 5:15 पर शुरू होगी
एथलेटिक्स: पुरुषों की 4 x 400 मीटर रिले- भारत फाइनल में
राउंड 1 - हीट 2 जिसमें भारत के मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल वरियाथोडी और अमोज जैकब भारतीय टीम में थे, भारतीय टीम ने अब फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.
बैडमिंटन : जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जीता पहला गेम
जॉली और गायत्री गोपीचंद ने बैडमिंटन महिला डबल्स राउंड 16 में मॉरीशस की जेमिमाह लेउंग फॉर सांग और गणेशा मुंगरा के खिलाफ पहला गेम 21-2 से जीत लिया है.
4*400 मीटर रिले
भारतीय एथलीटों ने शानदार दौड़ लगाते हुए 4*400 मीटर रिले में शानदार प्रदर्शन किया और हीट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही
टेबल टेनिस- महिला एकल - राउंड ऑफ़ 16- श्रीजा की जीत !!!
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच रोमांच मुकाबले में आखिरकार श्रीजा ने 4-3 से जीत हासिल की है
बैडमिंटन- महिला युगल - राउंड ऑफ़ 16
भारत की जॉली ट्रीसा / पुलेला गायत्री गोपीचंद का मुकाबाल मॉरीशस की जोड़ी गीत जेमिमाह / मुंगराह गणेश के लिए गीत के बीच चल रहा है
कुश्ती के मुकाबले रुके
अपडेट : थोड़ी देर के लिए तनकनीकी खामियों के चलते कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार अब 4:45 बजे शाम को फिर से कुश्ती देखने को मलेगी
टेबल टेनिस- महिला एकल - राउंड ऑफ़ 16
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच रोमांच मुकाबला जारी, श्रीजा ने वापसी करते हुए स्कोर को 3-3 कर दिया है,  अब फाइनल मुकाबले में हार और जीत का फैसला होगा
एथलेटिक्स: ज्योति याराजी हीट से क्वालीफाई करने में विफल
ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में हीट से आगे नहीं बढ़ सकीं. उसने 13.18 सेकेंड का समय लिया
टेबल टेनिस- पुरुष युगल - राउंड ऑफ़ 16
भारत के अचंता शरथ कमल / ज्ञानसेकरन साथियां के सामने बांग्लादेश के रामिमलियान / मोहतसिन अहमद के बीच मुकाबला शुरू
टेबल टेनिस- महिला एकल - राउंड ऑफ़ 16
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच मुकाबला जारी, श्रीजा ने वापसी करते अब स्कोर 2-3 कर दिया है
दीपक पुनिया ने Technical Superiority से जीत हासिल की
टेबल टेनिस- महिला एकल - राउंड ऑफ़ 16
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच मुकाबला जारी, श्रीजा अभी 1-2 से पीछे
बजरंग पुनिया क्वार्टरफाइन में पहुंचे
टेबल टेनिस : शरथ कमल और अकुला श्रीजा भी अंतिम 8 में पहुंचे
अचंता शरथ कमल और अकुला श्रीजा भी टेबल टेनिस मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंच गए हैं. उन्होंने मलेशिया के लियोन ची फेंग और यिंग हो को 3-1 से हराया.
दीपक पुनिया भी जीते
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 86 किग्रा - 1/8 फ़ाइनल मुकाबले में पुनिया का शानदार खेल. 86 किग्रा भार वर्ग में उन्हें तकनीकी सुपरियरटी के चलते जीत हासिल हो गई .अब वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं
बजरंग पुनिया क्वार्टरफाइन में पहुंचे
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा - 1/8 फ़ाइनल में बजरंग ने एकतरफा मुकाबला खेला
बजरंग पुनिया ने जीता पहला मुकाबला
4-0 से बजरंग पुनिया ने जीता पहला मुकाबला
नजरें बनाए रखें, पहलवान बजरंग पुनिया का मुकाबला 3 बजे से
टेबल टेनिस: साथियान और मनिका अगले दौर में
साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा ने नाइजीरियाई मिश्रित युगल जोड़ी ओजोमु अजोक और ओमोटायो ओलाजाइड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
लॉन बाउल्स:
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने बढ़ाई बढ़त, 11 end के बाद स्कोर इंग्लैंड के फेवर में 11-8 है
हॉकी: क्या भारत ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकता है?
भारतीय महिला हॉकी टीम आज राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, यह अब तक टीम की सबसे बड़ी चुनौती होगी
लॉन बॉल्स: इंग्लैंड की वापसी
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 7 END के बाद बराबरी की टक्ककर, अभी भी भारत के पास बढ़त और स्कोर 5-6
लॉन बॉल्स: इंग्लैंड की वापसी
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 5 END के बाद भारत को बढ़त, अभी स्कोर भारत के फेवर में 5-4
लॉन बॉल्स: भारत की वापसी
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 4 END के बाद भारत को बढ़त, अभी स्कोर भारत के फेवर में 5-2
लॉन बॉल्स: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल की
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 1st END के बाद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है
एथलेटिक्स : हिमा दास की नजर फाइनल में जगह बनाने पर
आज देर रात तक हिमा दास महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल में दौड़ेंगी, उनसे भारत को अब काफी उम्मीदें हैं
अभी तक की लेटेस्ट मेडल टैली
LATEST MEDAL TELLY
हैलो नमस्कार !
स्वागत है आपका खेलों के आठवें दिन, सभी LIVE UPDATES में

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com