CWG 2022 दिन 8 Update: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) का आठवां शुक्रवार का दिन पूरी तरह से भारतीय पहलवानों के नाम रहा. पहलवानों ने मिलकर अलग-अलग वर्गों में मिलकर "गोल्डेन हैट्रिक" लगा दी. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने पुरुष तो साक्षी मलिक ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में स्थिति और मजबूत कर दी, तो अंशू मलिका और दिव्या काकरान ने भी क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिको को मजबूत बनाने में पूरा-पूरा योगदान दिया. स्वर्णिम हैट्रिक की बात करें, तो 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इमाम को पटखनी देकर दिलाया. यह भारत का नौवां और कुल मिलाकर 24वां पदक रहा. दीपक से पहले साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिल दिया है. साक्षी ने 0-4 से पिछड़ने के बाद स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जो भारत का कुल 23वां पदक रहा. आठवें दिन भारत 9 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदकों को मिलाकर कुल 25 पदकों के साथ टेबल में एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.
बहरहाल साक्षी से पहले मुकाबले में बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया है.शुरुआती राउंड में कुछ देर बाद ही बजरंग पूनिया ने कनाडा के 21 साल के मैक्नील के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. बजरंग का अनुभव युवा पहलवान पर खासा भारी साबित हुआ. दूसरे राउंड में भी बजरंग ने आक्रामक शुरुआत की. और भारतीय पहलवान एक स्पष्ट रणनीति के साथ मैट पर उतरे. लेकिन कनाडाई पहलवान ने दो अंक बटोरकर स्कोर को 4-2 कर दिया, लेकिन बजरंग ने पलटवार किया और स्कोर को 6-2 ले गए. और फिर स्कोर 7-2 भी हो गया और फिर आखिरी पलों में बजंरग ने स्कोर 9-2 करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. यह भारत का सातवां स्वर्ण और खेलों में कुल मिलाकर 22वां पदक रहा.
इससे पहले अंशू मलिक मलिक ने 57 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता. अंशू के खिलाफ नाइजीरिया की एजेकुरोयी ओडुनायो ने पहले ही राउंड में 4-0 की बढ़त बनाकर खुद को स्वर्ण की दावेदारी में काफी आगे कर लिया. तीन मिनट के दूसरे राउंड में अंशू ने पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिर में ओडुनायो ने उन्हें एकतरफा साबित हुए मुकाबले में 7-3 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखवा दिया. अंशू के इस रजत के साथ ही भारत का यह खेलों में 21वां पदक रहा. छह स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य. बाद में रात को दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भार वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर को हराकर कांस्य पदक आासनी से अपने नाम कर लिया
वहीं, एथलेटिक्स में पुरुषों की 4 x 400 मीटर रिले- भारत फाइनल में, राउंड 1 - हीट 2 जिसमें भारत के मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल वरियाथोडी और अमोज जैकब भारतीय टीम में थे, ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
बैडमिंटन- पुरुष एकल दौर में, किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के डुमिंडु अबेविक्रमा को 21 - 9, 21 - 12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु ने भी राउंड ऑफ 16 का अपना मुकाबला 2-0 से जीत लिया.
देखिए सभी LIVE UPDATE DAY 8 :
आज भारतीय खिलाड़ियों और टीमों के मुकाबलों का शेड्यूल यहां देखें :
Day 8️⃣ at CWG @birminghamcg22
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
Take a ???? at #B2022 events scheduled for 5th August
Catch #TeamIndia???????? in action on @ddsportschannel & @SonySportsNetwk and don't forget to send in your #Cheer4India messages below#IndiaTaiyaarHai #India4CWG2022 pic.twitter.com/Q0TjZzCPEJ
Divya Kakran Won Bronze , 25th medal for India
- Sports India (@SportsIndia3) August 5, 2022
Divya Kakran defeat Tiger Lily Cocker Lemalie (TGA) by fall to win 68kg bronze medal
She earlier lost in QF , got Repechage and now won Bronze medal by fall @DivyaWrestler pic.twitter.com/eAvuS0DcTd
Deepak Punia Won 3rd Gold of day , defeat Pakistani wrestler in Final
- Sports India (@SportsIndia3) August 5, 2022
Deepak beat Muhammad Inam (Pakistan) and won 86kg Gold medal
confirm 24th medal for India , India move 5th in medal table pic.twitter.com/Xm1te676Ms
Gold For Sakshi Malik , 8th Gold for India
- Sports India (@SportsIndia3) August 5, 2022
Sakshi Malik after winning Silver and bronze in Last 2 CWG , win Gold medal as she defeated u-23 world champion Ana Godinez (CAN) by pin in women 62kg
23rd medal for India 🇮🇳 pic.twitter.com/YHgYTZuI3Y
भारत को आठवां स्वर्ण पदक मिल गया है. साक्षी मलिका ने 62 किग्रा भार वर्ग में 0-4 से पिछड़ने के बाद भारत को पदक से नवाज दिया
Gold for Bajrang , 7th Gold For India
- Sports India (@SportsIndia3) August 5, 2022
Bajrang Punia defeat Lachlan McNeil (Canada) by 9-2 and won 65kg Gold medal
22nd Medal for India . 3rd consecutive Commonwealth games Gold for @BajrangPunia pic.twitter.com/438E6AeIK0
Silver For Anshu , 21th medal for India
- Sports India (@SportsIndia3) August 5, 2022
Anshu Malik lost against Odunayo Adekuoroye (NIG) by 4-6 in Final of 57kg and settle for Silver
India stand with pic.twitter.com/sHJYtCYiRF
अंशू मलिक ने 57 किग्रा कुश्ती में दिलाया रजत, भारत को मिला 21वां पदक
पहले राउंड के बाद नाइजीरिया की एजेकुरोयी ओडुनायो भारत की अंशू मलिक के खिलाफ 4-0 से आगे चल रही हैं
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 86 किग्रा कैटेगिरी के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में दीपक पुनिया और कनाडा के अलेक्जेंडर मूर के बीच मुकाबला जीतकर फाइनल में जीत चुके हैं
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा - सेमी-फ़ाइनल मुकाबले में बजरंग पुनिया कनाडा के खिलाड़ी जॉर्ज RAMM के खिलाफ थे औऱ फाइनल में जगह बना ली
महिला फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा - सेमी फ़ाइनल में भारत की अंशु मलिक और श्रीलंका के बीच नेतमी पोरुथोटेज हुआ और एक मिनट में फाइनल में पहुंच चुकी है
यह सेमीफाइनल मुकाबला जॉर्ज RAMM - बजरंग पुनिया के बीच खेला जाएगा
चार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा), साक्षी मलिक (महिला 62 किग्रा), अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा), मोहित ग्रेवाल (पुरुष 125 किग्रा) सेमीफाइनल में हैं.
काकरान इस मुकाबले में नाइजीरिया के खिलाड़ी के सामने थीं. नाइजीरियन खिलाड़ी से दिव्या कारकान को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
मॉरिशिस के खिलाड़ी के खिलाफ बजरंग बेहद ही सहज दिखाई दे रहे थे. एक ही मिनट में उन्होंने इस मुकाबले को जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 125 किग्रा - क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में मोहित ग्रेवाल एलेक्सियोस काउस्लीडिस के साथ मुकाबले में मोहित ने जीत हासिल कर ली है
हुसीना कोबुगाबे (युगांडा) के खिलाफ 16वें दौर की भिड़ंत चल रही है..
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 125 किग्रा - क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में मोहित ग्रेवाल एलेक्सियोस काउस्लीडिस के साथ मुकाबले में हैं
साक्षी मलिक ने इंग्लैंड की केल्सी बार्न्स को हराकर महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया
पहलवान अंशु मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सिमोनिडिस को 10-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंशु ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक मिनट के अंदर ही हरा दिया.
अंशु मलिक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की आइरीन के साथ मुकाबला, अंशु मलिक ने शुरुआती कुछ ही सेंकड में 8 अंक अर्जित कर लिए थे. इसके बाद इन मुकबले में उनको जीत मिल गई
KIDAMBI THROUGH TO QUARTERS👏🙌🏻
- BAI Media (@BAI_Media) August 5, 2022
3️⃣rd seed @srikidambi wraps up his pre-qf match in straight games to book his berth in the Last 8 of #CommonwealthGames2022.
Kudos on the win! 🔥@himantabiswa | @sanjay091968 #Commonwealthgames #B2022 #CWG2022 #Badminton @birminghamcg22 pic.twitter.com/EvJNKb8V04
अंशु मलिक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की आइरीन के साथ होगा
भारतीय पहलवान थोड़ी ही देर में एक्शन में दिखाई देंगे, साक्षी मलिक और अंशु मलिक के मुकाबले कुछ ही देर में
पुरुष एकल - राउंड ऑफ़ 32 में शरत ऑस्ट्रेलिया के फिन लुउ को 0-4 से हरा दिया, ऑस्ट्रेलिया के लुउ उनके सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं पेश कर सके, बता दें कि लुउ की उम्र शरत से आधी थी
Wrestling fans, we apologize for the delay.
- United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022
Fans are filing back into the arena. We're going to start things back up in 15 minutes.
Thank you all for your understanding. https://t.co/HpXBi8jiE8
श्रीकांत नम्मलवार किदांबी - डुमिंडु अबेविक्रमा आमने-सामने, किदांबी ने पहला गेम 21-9 से जीता
UPDATE: There was a technical error and now we are all set. The wrestlers are warming up.
- United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022
Wrestling should resume at 13:30 (local time 🏴) https://t.co/5BBxFHVJkK
पुरुष एकल - राउंड ऑफ़ 32 में शरत ऑस्ट्रेलिया के फिन लुउ के खिलाफ मुकाबले में बढ़त बनाए हुए हैं
एंसी सोजन 6.25 की छलांग के साथ 13वें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही
मनिका बत्रा और दिया पराग चितले महिला युगल टीम सीधे गेमों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
Wrestling will resume in one hour. We'll restart at 12:15 (local time 🏴). We apologize, wrestling fans. https://t.co/pXwoUiQyey
- United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022
अभी ताजा अपडेट आई है कि कुश्ती के मुकाबले शुरू होने में अभी और देर हैं अब कुश्ती भारतीय समय अनुसार 5:15 पर शुरू होगी
A comfortable win sees #GayatriGopichand & #TreesaJolly seal their berth in the quarterfinals. 🔥
- BAI Media (@BAI_Media) August 5, 2022
Keep the momentum going, girls!💪@himantabiswa | @sanjay091968 #Commonwealthgames #B2022 #CWG2022 #Badminton @birminghamcg22 pic.twitter.com/M93Xl4WUgA
राउंड 1 - हीट 2 जिसमें भारत के मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल वरियाथोडी और अमोज जैकब भारतीय टीम में थे, भारतीय टीम ने अब फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.
जॉली और गायत्री गोपीचंद ने बैडमिंटन महिला डबल्स राउंड 16 में मॉरीशस की जेमिमाह लेउंग फॉर सांग और गणेशा मुंगरा के खिलाफ पहला गेम 21-2 से जीत लिया है.
भारतीय एथलीटों ने शानदार दौड़ लगाते हुए 4*400 मीटर रिले में शानदार प्रदर्शन किया और हीट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच रोमांच मुकाबले में आखिरकार श्रीजा ने 4-3 से जीत हासिल की है
भारत की जॉली ट्रीसा / पुलेला गायत्री गोपीचंद का मुकाबाल मॉरीशस की जोड़ी गीत जेमिमाह / मुंगराह गणेश के लिए गीत के बीच चल रहा है
अपडेट : थोड़ी देर के लिए तनकनीकी खामियों के चलते कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार अब 4:45 बजे शाम को फिर से कुश्ती देखने को मलेगी
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच रोमांच मुकाबला जारी, श्रीजा ने वापसी करते हुए स्कोर को 3-3 कर दिया है, अब फाइनल मुकाबले में हार और जीत का फैसला होगा
ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में हीट से आगे नहीं बढ़ सकीं. उसने 13.18 सेकेंड का समय लिया
भारत के अचंता शरथ कमल / ज्ञानसेकरन साथियां के सामने बांग्लादेश के रामिमलियान / मोहतसिन अहमद के बीच मुकाबला शुरू
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच मुकाबला जारी, श्रीजा ने वापसी करते अब स्कोर 2-3 कर दिया है
#Wrestling Update 🚨@deepakpunia86 (86kg FS) wins against Mathew Oxenham of New Zealand in pre-quarters by Technical Superiority (10-0)
- SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
An easy win for the Indian as he never looked in trouble. All the best Champ 👍#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/AvaPh2Du4j
श्रीजा अकुला और चार्लोट कैरी के बीच मुकाबला जारी, श्रीजा अभी 1-2 से पीछे
#Wrestling Update 🚨@BajrangPunia 🇮🇳 wins by VFA (Victory by Fall) against Lowe 🇳🇷 (NRU) in 1/8 Finals and advances to the Quarter Finals of Men's Freestyle - 65 kg 👍#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/h87KA9uCO6
- SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
अचंता शरथ कमल और अकुला श्रीजा भी टेबल टेनिस मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंच गए हैं. उन्होंने मलेशिया के लियोन ची फेंग और यिंग हो को 3-1 से हराया.
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 86 किग्रा - 1/8 फ़ाइनल मुकाबले में पुनिया का शानदार खेल. 86 किग्रा भार वर्ग में उन्हें तकनीकी सुपरियरटी के चलते जीत हासिल हो गई .अब वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा - 1/8 फ़ाइनल में बजरंग ने एकतरफा मुकाबला खेला
4-0 से बजरंग पुनिया ने जीता पहला मुकाबला
Our Champ @BajrangPunia is ready for his event today at #CommonwealthGames2022 🤼♂️
- SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
All the best Champ 👍
Let's #Cheer4India 🇮🇳#IndiaTaiyaarHai 🤟#India4CWG2022 pic.twitter.com/5EQlnx6FIC
साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा ने नाइजीरियाई मिश्रित युगल जोड़ी ओजोमु अजोक और ओमोटायो ओलाजाइड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने बढ़ाई बढ़त, 11 end के बाद स्कोर इंग्लैंड के फेवर में 11-8 है
भारतीय महिला हॉकी टीम आज राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, यह अब तक टीम की सबसे बड़ी चुनौती होगी
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 7 END के बाद बराबरी की टक्ककर, अभी भी भारत के पास बढ़त और स्कोर 5-6
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 5 END के बाद भारत को बढ़त, अभी स्कोर भारत के फेवर में 5-4
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 4 END के बाद भारत को बढ़त, अभी स्कोर भारत के फेवर में 5-2
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में 1st END के बाद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है
आज देर रात तक हिमा दास महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल में दौड़ेंगी, उनसे भारत को अब काफी उम्मीदें हैं
LATEST MEDAL TELLY