टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. गोल्ड मेडल की दावेदार मानी जा रही जापान की टेनिस दिग्गज नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को 6-1, 6-4 से 41वीं रैंकिंग की मार्केटा वोन्ड्रासोवा से हार का सामना करना पड़ा है. चेकगणराज्य की खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और 6-1, 6-4 से यह मैच अपने नाम कर लिया.मार्केचा वोड्रोउसोवा ने शानदार खेल दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया. मैच में दूसरी रैंक वाली ओसाका, जो जापान में पैदा हुई थी और संयुक्त राज्य अमेरिका में पली-बढ़ी थी, उसे आमतौर पर विश्वसनीय ग्राउंडस्ट्रोक से जूझना पड़ा. ओसाका ने दो महीने के मानसिक-स्वास्थ्य ब्रेक के बाद कोर्ट में वापसी की और सीधे सेटों में अपने शुरुआती दो मैच जीते, लेकिन मंगलवार को उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Marketa Vondrousova has defeated Naomi Osaka???????? in straight sets, 6-1 6-4 at #Tokyo2020
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) July 27, 2021
Daring to dream.
— #AusOpen (@AustralianOpen) July 27, 2021
???????? Marketa Vondrousova is the first player through to the women's singles quarterfinals, upsetting Naomi Osaka in straight sets. #Olympics • #Tennis • #Tokyo2020 pic.twitter.com/wWVyxva7Kz
A major upset on the tennis court.
— #TokyoOlympics (@NBCOlympics) July 27, 2021
Czech Republic's Marketa Vondrousova defeats Naomi Osaka in the third round. #TokyoOlympics pic.twitter.com/HWQBj68Ewj
नाओमी के अलावा टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी (Ashleigh Barty) भी उलटफेर का शिकार हुईं हैं. ऐश बार्टी टोक्यो ओलंपिक के पहले ही राउंड से बाहर हो गईं थी. उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग की 48वीं नंबर की स्पेन की सारा सोरिबेज टोरमो ने हराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं