विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

Asian Games 2023: निशानेबाजों ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

Asian Games 2023: निशानेबाजों ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा
निशानेबाजों ने भारत को दिलाया एशियन गेम्स 2023 में पहला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ 1893.3 अंक के पिछले विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। पिछला विश्व रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था. रुद्रांक्ष ने 632.5, तोमर ने 631.6 और पंवार ने 629.6 अंक बनाए. साउथ कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ कांस्य पदक चीन की झोली में गया.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com