विज्ञापन
2 years ago

Asian Games 2023 Live Updates: एशियन गेम्स में भारतीय दल ने शुक्रवार को अब तक शानदार प्रदर्शन किया.  भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे पर 3-0 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय नाविक बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई किया. 24 साल के पंवार सेमीफाइनल एफ ए/बी2 में 7:22:22 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और पदक की दौड़ में जगह बना ली है.  साथियान ज्ञानसेकरन, अचंता शरथ कमल और हरमीत देसाई ने भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम में यमन को 3-0 से हराकर एशियाई खेलों में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत दी है. 

Follow Asian Games 2023 September 22 Live Updates here: 

Asian Games 2023 Live Updates: QF में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को एशियाई खेलों में चीनी ताइपे पर 3-0 से जीत  दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में जदग बना ली है.  साउथ कोरिया पर अपनी शानदार जीत के बाद, भारत नेनी ताइपे पर एक घंटे और 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और 1-6वें स्थान के प्लेऑफ में पहुंच गया.
Asian Games 2023 Live Updates:
Asian Games 2023 Live Updates: टेबल टेनिस में भारत की जीत
भारतीय टेबल टेनिस दल ने गोल्ड मेडल की तलाश शुरू कर दी है. साथियान ने यमन के अली उमर अहमद पर 11-3, 11-2, 11-6 से जीत के साथ शुरुआत की. इसके बाद अचंता शरथ कमल ने यमन के इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराया.

Asian Games Live- रोइंग में भारत को मिली सफलता
रोइंग की बात करें तो, भारतीय पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स अर्जुन लाल जाट (धनुष) और अरविंद सिंह (स्ट्रोक) की जोड़ी ने गुरुवार को 19वें एशियाई खेलों में रेपेचेज 1 में शीर्ष पर रहते हुए 6:55.78 के समय के साथ फाइनल ए में जगह बनाई. एशियन गेम्स 2023 में रोइंग इवेंट 20 से 25 सितंबर तक हांगझू के फूयांग वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित किए जाएंगे. रविंद और अर्जुन लाल ने 6.55.78 का समय निकाला और रोइंग में लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके अपने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया.
Asian Games Live:
Asian Games Live: एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का कार्यक्रम


टेबल टेनिस: (Table Tennis) 
मेंस प्रिलिमिनरी- ग्रुप एफ- भारत बनाम यमन (India vs Yemen)- भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से 
विमेंस प्रिलिमिनरी- ग्रुप एफ- भारत बनाम सिंगापुर (India vs Singapore)- भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से 
मेंस प्रिलिमिनरी- ग्रुप एफ- भारत बनाम सिंगालोर (India vs Singalore)- भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से

रोइंग: (Rowing) सेमीफाइनल 
मेंस सिंगल्स स्कल (M1X)- बलराज पंवार- भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से 

वॉलीबॉल: (Volleyball) मेंस क्रॉस मैच- 
भारत बनाम चीनी ताइपे (India vs Chinese Taipei)- भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com