विज्ञापन
1 year ago

Asian Games 2023, September 24:  चीन के हांगझाऊ में शनिवार को एशियाई खेलों की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद बुधवार को शुरू हुए खेलों के पहले दिन भारत के लिए मिलाजुला दिन रहा.पहले दिन भारत के हिस्से में  पांच पदक आए. इसमें तीन रजत, तो दो कांस्य पदक रहे. स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विजयी अभियान का आगाज करते हुए प्री-क्वर्वाटरफाइनल में जगह बना ली, तो भारतीय फुटबॉलर टीम म्यंमार के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के साथ ही नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन महिला वर्ग में टीम हारकर बाहर हो गई.  निशानेबाजी और रोइंग और शूटिंग में भारत के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने में सफलता हासिल कर ली है.  वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है. 

एशियाई खेल 2023 पदक तालिका | एशियाई खेल 

Here are the LIVE Updates of Asian Games 2023 Today, Straight from Hangzhou:

Asian Games 2023: ड्रॉ खेलकर भारतीय फुटबॉल टीम अंतिम 16 में

म्यंमार से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने गोल किया, तो विरोधी टीम ने दूसरे हाफ में बराबरी कर ली है. भारत का अगला नॉकआउट मुकाबला सऊदी अरब के साथ होगा.

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत की हार
हरमीत देसाई क्वार्टरफाइनल में कोरिया के जेहयून अन से हार गए. हरमीत को 9-11, 8-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा

Asian Games 2023 Today Live Updates: जीत के बाद निकहत को सुनिए
Asian Games 2023 Day 1 Live Updates: फुटबॉल में भारत बढ़त पर
म्यंमार के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला जारी है..और फिलहाल भारत 1-0 की बढ़त पर है. यह गोल भारत के लिए कप्तानी सुनील छेत्री ने किया

Asian Games 2023 live: तनिक्षा खत्री की हार
तलवारबाजी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की तनिक्षा खत्री का हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें हांगकांग की मैन वाई विवियन ने 7-15 के अंतर से मात दी. इसी के साथ ही खत्री के अभियान पर भी ब्रेक ल लग गया.


Asian Games 2023 Today Live Updates: निकहत का अभियान शुरू
भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने शुरुआती दौर का मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने पहले राउंड में गुयेन थाई टैम को 1-0 से हराया.

Asian Games 2023 Day 1 Live Updates: महिला रग्बी मुकाबले हारा भारत
Asian Games 2023 Today Live Updates: एक खबर यह भी है
Asian Games 2023 Live Updates: महिला फुटबॉल टीम का अभियान खत्म
एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम का अभियान खत्म हो गया.उसे थाईलैंड के हाथों 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम ने कोशिश खूब की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं ही मिली. थाईलैंड के लिए परिचैट ने विजयी गोल किया.
Asian Games Update, टेनिस, माइनेनी-रामनाथन की जोड़ी भी आगे बढ़ी
सुमित नागल की एकल राउंड में जीत के बाद, साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने प्री क्वार्टर में नेपाल के अभिषेक बस्तोला और प्रदीप खड़का को आसानी से हरा दिया. 
Asian Games Update, महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. श्रीलंका ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. 25 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच गोल्ड मेडल मुकाबला खेला जाएगा. 

Asian Games Update, शतरंज में मिली जीत
भारत के शतरंज दल की शानदरा शुरुआत हुई है.  कोनेरू हम्पी, डी. हरिका, अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती सभी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में शुरुआती मैच जीत लिए हैं 
Asian Games, 2023 Live Updates: महिला फ़ुटबॉल - 0-0, हाफ़-टाइम!
हाफ टाइम हो चुका है और भारत और थाईलैंड के बीच स्कोर 0-0 है.
भारत 0-0 थाईलैंड
Asian Games, बॉक्सिंग: प्रीति पवार क्वार्टर फाइनल में
बॉक्सिंग में भारत ने शानदार आगाज किया है. प्रीति पवार महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. जॉर्डन की मुक्केबाज को हराकर प्रीति ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. 
Asian Games, Table Tennis: वॉलीबॉल: भारत जापान से हारा!
क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत को सीधे गेमों में हराया. वे पदक की दौड़ से बाहर हो गये हैं. 
Asian Games 2023: तलवारबाजी
Asian Games Live Update: तनीक्षा खत्री ने एना अरोड़ा को 15-11 से हराया, 16वें राउंड में आज दोपहर 1:30 बजे उनका मुकाबला उज़्बेक फ़ेंसर शाखज़ोदा एगंबरडिएवा से होगा.
Asian Games Update: टेबल टेनिस: शरथ कमल जीते! 
 शरथ कमल ने केंझिगुलोव को 3-2 (5-11, 7-11, 11-9, 11-8, 11-9) से हराया. भारत ने कजाकिस्तान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना दिन में (शाम 4 बजे) दक्षिण कोरिया से होगा.
Asian Games 2023 Live Updates: श्रीहरि, महिला फ्रीस्टाइल रिले टीम फाइनल में
स्टार तैराक श्रीहरि नटराज और भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में रविवार को क्रमश: सौ मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक और चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले फाइनल में प्रवेश कर लिया.
Asian Games Live: वॉलीबॉल: भारत का जापान से मुकाबला!
क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा, जो शुरुआती सेट में 10-6 से आगे है.
Asian Games 2023: टेबल टेनिस: हरमीत जीते
टेबल टेनिस: हरमीत जीते
हरमीत देसाई ने एलन कुरमांगलियेव को 3-0 (11-7, 12-10, 11-5) से हराकर राउंड 16 मुकाबले में भारत को 2-1 से आगे कर दिया
Asian Games 2023: रग्बी सेवन्स: भारत की हार!
भारतीय महिला टीम अपने पूल F में हांगकांग के खिलाफ चीन से 0-38 से हार झेलनी पड़ी है. वे आज जापान के खिलाफ अगले ग्रुप गेम में फिर से कोर्ट पर होंगी.
Asian Games 2023: भारत की शानदार जीत

Asian Games 2023: उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाया और 16-0 से एकतरफा मैच जीतने में सफलता हासिल की है. 
Asian Games 2023: हॉकी में भारत का शानदार खेल, उज्बेकिस्तान पर 16-0 की बढ़त.
भारत की रमिता जिंदल ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने 12-0 की बढ़त बना ली है. 
Asian Games 2023: भारत ने अबतक 5 मेडल जीते हैं
Asian Games 2023: 
10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
मेन्स कॉक्सलेस डबल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग): सिल्वर
वूमेन 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
Asian Games 2023 Live Updates: भारतीय हॉकी टीम का धमाल, 8/0

भारतीय हॉकी टीम ने अबतक उजाकिस्तान के खिलाफ 8-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 
Asian Games 2023 Live Updates: रोइंग : भारत के लिए एक और रजत!
रोइंग में भारत के लिए दूसरा रजत पदक आया है, पुरुषों की आठ इवेंट टीम ने 5:43.01 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रहा है. 
Asian Games 2023 Live Updates: रमिता को कांस्य पदक! (भारतीय महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में )

रजत पदक के लिए रमिता का मुकाबला चीन की जियायु हान से था, दोनों  ने 219.7 पर बराबरी पर थे, रमिता ने 10.4 का स्कोर किया जबकि दुनिया की नंबर 1 हान ने 10.7 का स्कोर किया, जिसका मतलब है कि भारतीय महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक मिलेगा.
Asian Games 2023 Live: भारतीय हॉकी टीम का शानदार परफॉर्मेंस

Asian Games 2023 Live : Half Time (हाफ टाइम)

भारत -7
उज़्बेकिस्तान - 0

Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम का शानदार खेल
Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने उज़्बेकिस्तान  के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर मैच को एकतरफा कर दिया है. 

भारत -6
उज़्बेकिस्तान -0 
Asian Games 2023 Live Updates: भारतीय हॉकी टीम शानदार नजर आ रही है. उज़्बेकिस्तान  के खिलाफ भारत ने अबतक 4 गोल दाग लिए हैं. 

भारत 4
उज़्बेकिस्तान - 0 
Asian Games Live : भारत को 2 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल
अबतक कैसा रहा है भारत के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस 

रजत पदक: निशानेबाजी - महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (टीम) में भारत की रमिता, मेहुली घोष और चौकसी

रजत पदक: रोइंग - पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद

रजत पदक: रोइंग - पुरुष सुपर आठ

कांस्य पदक: रोइंग - पुरुषों की जोड़ी में भारत के बाबू लाल यादव और लेख राम

क्रिकेट: भारत (52/2) बांग्लादेश (51) को हराकर महिला फाइनल में पहुंचा

रोइंग - भारत की किरण और अंशिका भारती महिलाओं की लाइटवेट डबल स्कल्स में 9वें स्थान पर रहीं

रोइंग: भारत के सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह पुरुष युगल स्कल्स में छठे स्थान पर रहे

रोइंग: भारत की अश्वथी पदिंजरायिल बाबू, मृण्मयी नीलेश सालगांवकर, प्रिया देवी थंगजम और रुक्मणी महिला फोर फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं
Asian Games 2023 Live: रोइंग: भारत को कांस्य पदक !
बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष जोड़ी ने फाइनल में 6:50.41 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है. 
Asian Games 2023 Updates: भारतीय हॉकी टीम ने अबतक 2 गोल कर लिए हैं. भारतीय टीम  उज्बेकिस्तान  से 2-0 से आगे चल रही है. 
Asian Games 2023 Updates: हॉकी में भारतीय टीम मैदान पर
Asian Games 2023 Updates: हॉकी का मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत और उज्बेकिस्तान  के बीच मैच खेला जा रहा है. 
Asian Games 2023: क्रिकेट- भारतीय महिला ने बांग्लादेश को हराया
Asian Games 2023: क्रिकेट- भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि भारतीय महिला टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. अब भारतीय महिला टीम फाइनल में गोल्ड जीतने के लिए मुकाबला करेगी. 


Asian Games 2023 Live Updates: शेफाली वर्मा आउट (क्रिकेट)

शेफाली  वर्मा 17 रन बनाकर आउट हुई. भारत को दूसरा झटका लगा है. 

भारत 40/2 (7.2 ओवर), लक्ष्य 52 रन
Asian Games 2023: भारत दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की दौड़ में
भारत दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की भी दौड़ में है चूंकि मेहुली और रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है । फाइनल आज ही होना है. क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631 . 9 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मेहुली 630 . 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही . चीन की तीनों निशानेबाज हान जिआयु , हुआंग युटिंग ओर वांग झिलिन फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं दक्षिण कोरिया की ली युंसिओ, मंगोलिनया की जी नंदिनजाया और चीनी ताइपै की चेन चि ने भी फाइनल में प्रवेश किया.

Asian Games 2023 Live Updates: क्रिकेट- भारत का गिरा पहला विकेट, मंधाना 7 रन बनाकर लौटी

भारत 19/1 (3.5 ओवर), लक्ष्य 52 रन
Asian Games 2023: क्रिकेट, भारत की बल्लेबाजी शुरू, भारत को जीत के लिए 52 रन चाहिए, जीत के साथ भारतीय महिला टीम मेडल पक्का कर लेगी. 
Asian Games 2023 Live Cricket Updates: बांग्लादेश 51 रन पर ऑलआउट
Asian Games 2023 Live Updates: भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है, बांग्लादेश की टीम केवल 51 रन पर ऑलआउट हो गई है. 

बांग्लादेश 51/10 (17.5 ओवर)
Asian Games 2023 Live Updates:  क्रिकेट, बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके हैं. 
Asian Games 2023 Live Updates: भारत के नाम दो रजत पदक
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में 6:28.18 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीतने में सफल रहे हैं. चीन ने 6:23.16 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि उज्बेकिस्तान (6:33.42 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला. भारत के लिए यह दूसरा पदक है.अब तक 2 रजत पदक भारत जीत चुका है.
रोइंग - भारत की किरण और अंशिका भारती महिलाओं की लाइटवेट डबल स्कल्स में 9वें स्थान पर रहीं
Asian Games 2023 Live Updates: : भारत के लिए दूसरा पदक!
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने बाधाओं को पार करते हुए लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में 6:28:18 समय के साथ रजत पदक जीता. चीन ने भारतीय जोड़ी से 5:02 सेकेंड तेज रहकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. 
Asian Games 2023 Live Updates: भारत ने जीता सिल्वर मेडल
रमिता और मेहुली ने व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा  में भारत ने रजत पदक जीता. रमिता, मेहुली और चौकसे की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल किए हैं, जिससे वे चीन (1896.6) के ठीक बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
Asian Games 2023  Updates: भारतीय निशानेबाजों ने जीता रजत पदक, बांग्लादेश के 6 विकेट आउट, एशियन गेम्स में भारत के लिए पहला मेडल
Asian Games 2023 Updates: वूशु: अंजुल नामदेव पदक की दौर में
भारत के अंजुल नामदेव ने वूशु में शानदार शुरुआत की, उन्होंने 9.710 का स्कोर हासिल किया और वर्तमान में पुरुष चांगक्वान में रजत पदक की स्थिति में हैं. 
Asian Games 2023 Updates: बांग्लादेश की हालत खराब बांग्लादेश के 6 विकेट 30 रन पर गिर गए हैं. भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स पदक पक्का कर लेगी.

बांग्लादेश 30/6 (10.0 ओवर)
Asian Games 2023  Updates: सेमीफाइनल, भारतीय महिला vs बांग्लादेश महिला

बांग्लादेश- 27/6 (8.3 ओवर)
Asian Games 2023 Updates: निशानेबाजी: शीर्ष 8 फाइनल के लिए क्वालीफाई 
भारत की मेहुली घोष सीरीज 2 के बाद पांचवें स्थान पर हैं. रमिता शीर्ष 8 में आ गई हैं जो एक आशाजनक खबर है. शीर्ष 8 फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. हालांकि, आशी चौकसे फिलहाल दौर से बाहर चल रही हैं.
Asian Games 2023  Updates:10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन, भी चल रहा है.महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में भारत की रमिता, मेहुली घोष, आशी चौकसे एक्शन में हैं.


एशियन गेम्स में आज भारत का शेड्यूल

बॉक्सिंग:
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार vs सिलिना अलहसनत (जॉर्डन)- सुबह 11:45 बजे
महिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ 32: निकहत जरीन vs गुयेन थी टैम (वियतनाम)- शाम 4:30 बजे

क्रिकेट:
महिलाओं का सेमीफाइनल 1: इंडिया vs बांग्लादेश - सुबह 6:30 बजे से

शतरंज:
पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड 1 और 2 (विदित गुजराती और अर्जुन एरिगायसी)- दोपहर 12:30 बजे से
महिला व्यक्तिगत राउंड 1 और 2 (कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली)- दोपहर 12:30 बजे से

ई-स्पोर्ट्स:
एफसी ऑनलाइन राउंड ऑफ 32 और ब्रैकेट मैच (चरणजोत सिंह और करमन सिंह टिक्का)- सुबह 8:00 बजे से

फुटबॉल:
महिलाओं का पहला राउंड ग्रुप B: भारत बनाम थाईलैंड - दोपहर 1:30 बजे
पुरुषों का पहला राउंड ग्रुप A: भारत बनाम म्यांमार - शाम 5:00 बजे

तलवारबाजी (फेंसिंग):
पुरुष फॉइल व्यक्तिगत (देव और बिबिश कथिरेसन) - सुबह 6:30 बजे से
महिला एपी व्यक्तिगत (एना अरोरा और तनीक्षा खत्री) - सुबह 10:00 बजे से

हॉकी:
प्रिलिमनरी पुरुष पूल A: भारत बनाम उज़्बेकिस्तान - सुबह 8:45 बजे

मॉडर्न पेंटाथलॉन:
पुरुष टीम- मयंक वैभव चाफेकर- दोपहर 3:00 बजे

रग्बी सेवेंस:
महिला पूल F: भारत vs हॉन्ग कॉन्ग- सुबह 10:00 बजे
महिला पूल F: भारत vs जापान - दोपहर 3:35 बजे

रोइंग
महिला लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल B (किरण, अंशिका भारती) - सुबह 6:30 बजे
मेडल मैच: पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल A (अर्जुन लाल जाट, अरविंद सिंह) - सुबह 7:10 बजे
मेडल मैच: पुरुष डबल स्कल्स फाइनल A (परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह) - सुबह 8:00 बजे
मेडल मैच: महिला कॉक्सलेस 4 फाइनल A (अश्वथी पीबी, मृणामयी नीलेश एस, थंगजाम प्रिया देवी, रुक्मिणी) - सुबह 8:20 बजे
मेडल मैच: पुरुष कॉक्सलेस जोड़ी फाइनल A (बाबू लाल यादव, लेख राम) - सुबह 8:40 बजे
मेडल मैच: पुरुष कॉक्स्ड 8 फाइनल A (चरणजीत सिंह, डीयू पांडे, नरेश कलवानिया, नीरज, नीतेश कुमार, आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह, पुनीत कुमार)- सुबह 9:00 बजे

सेलिंग (नौकायन):
विभिन्न कैटेगरी में क्वालिफाइंग रेस (एक से ज्यादा एथलीट)- सुबह 8:30 बजे से

शूटिंग:
महिलाओं का 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन, व्यक्तिगत फाइनल और टीम फाइनल (आशी चौकसे, मेहुली घोष, रमिता)- सुबह 6:00 बजे से
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज-1 (अनीश, विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह)- सुबह 6:30 बजे से

तैराकी:
पुरुषों का 100 मीटर फ्रीस्टाइल हीट और फाइनल (आनंद एएस, तनीष जॉर्ज मैथ्यू)- सुबह 7:30 बजे से
पुरुषों का 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल (श्रीहरि नटराज, उत्कर्ष संतोष पाटिल)- सुबह 7:30 बजे से
महिलाओं का 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले हीट और फाइनल (जाह्नवी चौधरी, धीनिधि देसिंघु, माना पटेल, शिवांगी सरमा) - सुबह 7:30 बजे से

टेनिस:
पुरुष युगल राउंड 1: इंडिया 2 बनाम नेपाल 1- सुबह 9:30 बजे से
पुरुष एकल राउंड 1: सुमित नागल बनाम मार्को हो टिन लेउंग- सुबह 9:30 बजे से

टेबल टेनिस:
महिला टीम राउंड ऑफ 16: भारत vs थाईलैंड- सुबह 7:30 बजे
पुरुष टीम राउंड ऑफ 16: भारत vs कजाकिस्तान - सुबह 9:30 बजे

वॉलीबॉल:
पुरुष क्लासिफिकेशन 1st-6th: भारत vs जापान- दोपहर 12:00 बजे

वुशु:
पुरुष चांगक्वान फाइनल (अंजुल नामदेव, सूरज सिंह मायांगलांबम) - सुबह 6:30 बजे
पुरुषों का 56 किग्रा 1/8 फाइनल: सुनील सिंह मायांगलामबम (भारत) vs अर्नेल मंडल (फिलीपींस)- शाम 5:00 बजे से

IND W vs Vs BAN W Live- दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: निगर सुल्ताना (कप्तान), मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर)

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), अमनजोत कौर, शेफाली वर्मा, कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर

Asian Games 2023 Live Updates September 24: बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी
बांग्लादेश महिला ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. अबतक बांग्लादेश ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं. 

बांग्लादेश 21/4 (6.0 ओवर)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com