Asian Games 2023, क्या भारत हासिल कर पाएगा 100 मेडल
Asian Games: भारतीय दल (Indian contingent)ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों (Asian Games) में पदकों के लिहाज से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पिछले खेलों में 70 मेडल के आंकड़े को पीछे छोड़ा. भारत का मेडल के लिहाज से पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जकार्ता और पालेमबांग में हुए 2018 एशियाई खेलो में था जिसमें देश ने 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 70 मेडल जीते थे. यानी 100 मेडल से भारत अब 29 मेडल दूर है. ( मेडल टैली)
क्या भारत हासिल कर पाएगा 100 मेडल
भारत ने एशियाई खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है और उसका लक्ष्य इस महाद्वीपीय प्रतियोगिात में 100 पदक के आंकड़े को पार करना है. हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भारत ने ‘अब की बार, सौ पार' नारा दिया है. भारत ने अभी 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं जबकि चार दिन की प्रतियोगिताएं बाकी हैं.
भारत के पास स्क्वैश युगल स्पर्धा में दो और मुक्केबाजी में दो और मेडल पक्के हुए हैं. ऐसे में यह उम्मीद बंध गई है कि भारत इस बार 100 मेडल के सपने को साकार कर सकता है. बता दें कि भारत ने अब तक के सर्वश्रेष्ठ एशियाई खेलों के अभियान में निशानेबाजी और एथलेटिक्स में सबसे बड़ा योगदान दिया है. भारत को निशानेबाजी में 22 और एथलेटिक्स में अब तक 23 मेडल मिल चुके हैं.
नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद
ट्रैक और फील्ड में नीरज चोपड़ा के भाला फेंक सहित कुछ और स्पर्धाएं अभी बाकी हैं. भारत वर्तमान में मेडल टैली में चीन, जापान और साउथ कोरिया के बाद चौथे स्थान पर है, जिन्होंने 100 से अधिक मेडल जीते हैं. चीन, वास्तव में, 300 के करीब है.
कुश्ती, हॉकी (पुरुष और महिला), पुरुष क्रिकेट, बैडमिंटन और कबड्डी में भी मेडल की उम्मीद
कुश्ती, हॉकी (पुरुष और महिला), पुरुष क्रिकेट, बैडमिंटन (एकल और युगल), तीरंदाजी (रिकर्व टीम और व्यक्तिगत), स्क्वैश (युगल), मुक्केबाजी, कबड्डी (पुरुष और महिला), और एथलेटिक्स में अभी भी भारत की झोली में मेडल आ सकते हैं. उम्मीद है कि भारतीय दल ऐसा ही परफॉर्मेंस आने वाले 3-4 दिन में करती रही तो यकीनन 100 मेडल का सपना पूरा हो जाएगा.
1952 में भारत मेडल टैली पर रहा था दूसरे नंबर पर
एशियाई खेलों में भारत की अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग साल 1952 में आई थी जब टीम इंडिया 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली स्टैंडिंग में नंबर 2 पर रहा था. (इनपुट भाषा के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं