
Shivika Rohilla: वेनिस, इटली से चहकती हुईं शिविका रोहिल्ला और उनकी मां निधि फोन पर NDTV से चेस के वूमन इंटरनेशनल नॉर्म-2 को हासिल करती हुई अपनी खुशियों का इज़हार करती हैं. शिविका की मां निधि कहती हैं,"ये हमारे लिए बहुत फ़ख्र की बात है. हम खुश हैं. मेरी बेटी का त्याग कामयाब रहा है. उसे 12वीं में 95% नंबर हैं. लेकिन उसे चेस में भी बहुत हासिल करना है." शिविका भी कहती हैं, "एक और नॉर्म हासिल कर मैं वूमन इंटरनेशनल मास्टर बन जाऊंगी. हालांकि यहां के मैच के नतीजे से मैं बहुत खुश नहीं हूं."

कोच के लिए सपने जैसा सप्ताह
शिविका के कोच विशाल सरीन तो फूले नहीं समा रहे. उनके एक और शिष्य, 9 साल के आरित कपिल ने तो मैग्नस कार्लसन सहित शतरंज की दुनिया को चौंका दिया है. इंटरनेशनल मास्टर कोच विशाल सरीन कहते हैं, "मेरे तो दोनों हाथ घी में और सिर कढ़ाई में है. इस हफ्ते की कामयाबी से मेरा सीना चौड़ा हो गया है. पहले आरित और अब शिविका. मुझे लगता है अगर शिविका ने पोलैंड में अच्छा किया तो उन्हें वूमन इंटरनेशनल मास्टर बनते हफ्ता नहीं लगेगा
एयरोस्पेस में नाम बनाने का ख्वाब
सेंट मैरीज़ स्कूल, सफ़दरजंग इन्क्लेव, दिल्ली से 12वीं के इम्तिहान विज्ञान में 95% नंबर लानेवाली शिविका लंदन में एयरोस्पेस की पढ़ाई करना चाहती हैं.
विश्वनाथन आनंद, मैग्नस कार्लसन और रॉजर फेदरर की फ़ैन शिविका कहती हैं, "मुझे, चेस, पढ़ाई और टेनिस के अलावा कुछ नहीं सूझता. मुझे एयरोस्पेस में जाना है. चेस ने मेरी पढ़ाई में बहुत मदद की है. भौतिकी (फिजिक्स) और गणित में मेरी खास रुचि है. चेस की वजह से इसमें बहुत मदद मिली है."

'तानिया सचदेव जैसी शिविका'
तानिया सचदेव, परिमार्जन नेगी, अभिजीत गुप्ता जैसे अर्जुन पुरस्करार विजेता और 9 साल के वंडर बॉय आरित कपिल की तरह शिविका भी कोच विशाल सरीन की हुनरमंद स्टार हैं.
कोच विशाल सरीन कहते हैं, "शिविका दिल्ली और भारतीय चेस का उभरता सितारा तो हैं ही, उनमें कलप्ना चावला जैसा कुछ हासिल करने की चाहत है. वो ऐसा कुछ हासिल करती हैं तो मैं बहुत खुश हूंगा."
'एक कदम दूर'
दिल्ली की महिला फिडे मास्टर शिविका रोहिल्ला ने शनिवार को इटली में इसोला डी सोल - ग्रैडा टूर्नामेंट में अपना दूसरा महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर नॉर्म हासिल कर लिया. तानिया सचदेव के बाद दिल्ली की अगली महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बनने की राह पर हैं. उन्हें केवल 20 रेटिंग पॉइंट और एक और नॉर्म की आवश्यकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं