विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

शिमला में जल संकट को लेकर हाईकोर्ट गंभीर, अधिकारियों से मांगा जवाब

शिमला में जल संकट को लेकर हाईकोर्ट गंभीर, अधिकारियों से मांगा जवाब
शिमला: शिमला शहर में जल संकट को लेकर चिंतित हिमाचल हाईकोर्ट ने सिंचाई एवं लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और चीफ इंजीनियर को तीन मई को अदालत में पेश होने तथा मामले को लेकर जवाब सौंपने को कहा।

मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान की एक खंड पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता रमांकात शर्मा द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए। शर्मा मामले में अदालत के सहायक वकील (एमिकस क्यूरी) नियुक्त हैं।

शर्मा ने शिमला शहर में वास्तविक मांग की तुलना में जलापूर्ति बहुत कम होने की तरफ हाईकोर्ट का ध्यान दिलाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिमला, हिमाचल हाईकोर्ट, अदालत, Water Crisis, High Court, Shimla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com