विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

मुरादाबाद में मंच गिरने से बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी

मुरादाबाद में मंच गिरने से बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी
वरुण गांधी की फाइल तस्वीर
मुरादाबाद: बीजेपी सांसद वरुण गांधी रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब यहां पार्टी के एक समारोह में उनके समर्थकों से खचाखच भरा एक अस्थायी मंच गिर पड़ा।

छजलैट के किसानों के साथ बातचीत करने जा रहे वरुण मुरादाबाद-हरिद्वार राजमार्ग स्थित पीली कौठी चौक पर थोड़ी देर ठहरे थे, जहां स्थानीय सांसद सर्वेश कुमार ने एक स्वागत समारोह आयोजित किया था। घटना जिस समय घटी उस समय वरुण गांधी मंच पर सर्वेश कुमार और मुरादाबाद की मेयर वीना अग्रवाल के साथ थे।

सुल्तानपुर के सांसद वरुण रविवार को ही 36 साल के हुए हैं। मुरादाबाद के एएसपी यशवीर सिंह ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण गांधी, मुरादाबाद, बीजेपी, Varun Gandhi, Moradabad, BJP